UP me barish : उत्तर प्रदेश में 26, 28 और 29 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में बरसेंगे मेघ
UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी हो गया है। पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को फिर गर्मी से राहत मिलने जा रही है। वहीं, कई इलाकों में बिजली गिरने (Barish ka alert) का अंदेशा भी सता रहा है। मौसम विभाग ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है।
HR Breaking News (UP Rain Alert) उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। 26 जुलाई से उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में तेज बारिश देखने को मिल रही है। उन्नाव, रायबरेली व आसपास के जिलों में बारिश का दौर जारी है।
लखनऊ और बाराबंकी में भी हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। अलग-अलग जिलों के लिए आने वाले तीन दिन का अलर्ट जारी किया गया है। 3 दिन प्रदेश में बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
सामान्य से नीचे चला गया बारिश का ग्राफ
उत्तर प्रदेश में मानसून (monsoon rain in UP) की शुरुआत में बादल बहुत ज्यादा बरसे और मानसून की बारिश सामान्य से ऊपर चल रही थी, लेकिन अब बारिश का ग्राफ सामान्य से 6% नीचे चला गया है। पूरे उत्तर प्रदेश में औसतन 284.3 एमएम बारिश हुई है, जबकि इस दिन तक 304.1 बारिश होने चाहिए थी।
पूर्वी उत्तर प्रदेश (East UP Rain Alert) में बहुत कम बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24% बारिश कम हुई है। जहां 331.7 एमएम बारिश होती है वहां पर 253.7 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 24% ज्यादा बारिश हुई है। यहां 328.2 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर 265.6 एमएम बारिश इस दिन तक होती है।
शुक्रवार शाम से ही छा गए थे बादल
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की शाम से ही बादल छा गए थे। पिछले एक सप्ताह गर्मी और उमस से परेशान लोगों को सावन की रिमझिम बारिश (Rain Alert in UP) ने राहत दी है। शनिवार को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश (UP me barish) का सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 से 72 घंटे में अवदाब का प्रभाव लखनऊ और आसपास के जिलों में ज्यादा देखने को मिलेगा।
आज दोपहर बाद से शुरू होगा तेज बारिश का सिलसिला
उत्तर प्रदेश में आज दोपहर बाद से तेज बारिश (heavy rain in UP) का सिलसिला शुरू हो जाएगा। प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर तेज बारिश दर्ज की जाएगी। शनिवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।
तेज हवाओं के साथ गिरेगी बिजली
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग (Rain Alert UP) की ओर से तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का अंदेशा जताया गया है। बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की घटनाओं से नुकसान होने का भी अंदेशा है।
उत्तर प्रदेश के इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, एटा, कासगंज, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, सहारनपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा में बिजली गिरने का खतरा सता रहा है।
तीन दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के अनुसार आने वाले दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। शनिवार से लेकर 29 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 27 जुलाई को बारिश पर ब्रेक लग सकता है, लेकिन उसके बाद बारिश का सिलसिला 28 और 29 तक देखने को मिल सकता है। बारिश इतनी तेज आ सकती है कि जिसके कारण तीन से चार डिग्री तक तापमान भी गिर सकता है।
