UP me barsih : उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में अगले 48 घंटे में बहुत भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी
UP Weather Update : यूपी में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला लग रहा है। दो-तीन दिन की भारी बारिश के चलते मौसम खुशनूमा हो गया है। इसी बीच आईएमडी की ओर से उत्तर प्रदेश के तकरीबन आठ जिलों में अगले 48 घंटे में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कि आईएमडी (IMD Weather Updates) ने किन जिलों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।

HR Breaking News (UP Weather Update) वैसे तो इस समय में प्रदेश में कहीं बारिश और कहीं धूप का सिलसिला जारी है। बीच-बीच में बारिश और धूप के चलते अभी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी (UP Weather Update )के किन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ में मौसम का हाल
इस समय में यूपी के लखनऊ (Lucknow Weather Forecat) में बादलों की आवाजाही के चलते लोगों को भीषण उमस से काफी राहत मिली है। यहां पर दिन का तापमान 34.3 और रात का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं, जबकि पूर्वी यूपी (UP Weather) के आठ जिलों के साथ ही पश्चिम के कुछ इलाकों में आज 11 जुलाई और 12 जुलाई को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
इस दिन से जमकर बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग (IMD Rain Alert)का कहना है कि 16 जुलाई के बाद लखनऊ में अच्छी खासी बारिश (Up rAIN aLERT) हो सकती है। गरज-चमक के साथ बिजली कड़कनें की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि राजधानी में अच्छी बारिश के लिए अभी दो-तीन दिन का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, 16 जुलाई के बाद लखनऊ समेत आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
40 से ज्यादा जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
आईएमडी के मुताबिक अभी दो दिन यूपी (UP Ka Mausam) के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।
इसके साथ ही लखनऊ समेत प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में आगामी दो दिनों तक गरज-चमक के साथ बिजली कड़कनें को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग (IMD Weather Updates) का कहना है कि इस दौरान सिर्फ जरूरी कामों से ही बाहर निकलें।