home page

26 अगस्त तक यूपी में होगी घनघोर बरसात, IMD ने 38 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Today weather :यूपी में पिछले काफी समय से बारिश दर्ज की जा रही है। आज भी यहां पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आज यूपी के 38 जिलों में झमाझम बारिश (UP Ka Mausam) होने के आसार लगाएं जा रहे हैं। बारिश होने की वजह से तामान में गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है। खबर में जानिये यूपी के मौसम के बारे में पूरी जानकारी। 

 | 
26 अगस्त तक यूपी में होगी घनघोर बरसात, IMD ने 38 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

HR Breaking News (Aaj Ka Mausam)। यूपी में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। आने वाले समय में भी यहां पर भारी बारिश (Rain Alert) होने की संभावना लगाई जा रही है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

 

 

वहीं इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) का मानना है कि यूपी में घनघोर बारिश होने की संभावना है।


भारी बारिश के आसार


उत्तर प्रदेश में मौसम बदलाव दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल अभी तक प्रदेश की जनता तपती धूप और चिपचिपी गर्मी से परेशान थी। हालांकि बारिश (Heavy rain alert in UP) शुरू होने से बड़ी राहत मिली है।

यह सिलसिला आने वाले समय में भी जारी रहने वाला है। प्रदेश में 5 दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी हो गया है। जिसकी शुरुआत 22 अगस्त से हो जाएगी।


शुक्रवार को दर्ज होगी बरसात


शुक्रवार को वाराणसी, बलिया, देवरिया, गोंडा, बरेली, रामपुर, झांसी, महोबा, प्रयागराज और सोनभद्र (Aaj Ka Mausam) समेत 38 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 24 और 25 अगस्त को लगभग पूरे प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।


22 अगस्त को होगी झमाझम बरसात


22 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी (UP Ka Mausam) में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, चंदौली, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर जिले में भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

इन इलाकों में होगी भारी बरसात


इसके साथ ही संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर और अयोध्या में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। अंबेडकर नगर, (Ambedkar Nagar Weather) आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। 


बादल गरजने का अलर्ट जारी


इसके अलावा कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी और बांदा जिले में बादल गरजने व बिजली (Aaj Ka Mausam) चमकने की उम्मीद है। इसके साथ ही चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार है।


इन जिलों में बिजली चमकने के आसार


वहीं वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, बलिया, (Baliya ka mausam) देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर और सुल्तानपुर जिले में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की उम्मीद है। इसके साथ ही अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, (Rampur weather) बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की उम्मीद लगाई जा रही है।

26 अगस्त तक दर्ज होगी बरसात


इसके अलावा प्रदेश में 26 अगस्त तक भारी बारिश होने की उम्मीद है। 23 से 26 अगस्त तक लगभग सभी जगहों पर बारिश (Rain in UP) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स का मानना है कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बने दो निम्न दाब क्षेत्रों और उनके गमन पथ के प्रभाव से प्रदेश में पिछले कई दिनों से कमजोर पड़े मानसून (UP Weather Update) की रफ्तार अब एक बार फिर तेज होने जा रही है।