IMD Alert : राजस्थान के इन 8 जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा, IMD ने किया येलो अलर्ट
Rajasthan Weather Updates : बीते कुछ दिनों से राजस्थान का मिजाज कुछ बदला-बदला लग रहा है। अब कुछ दिनों की गर्मी के बाद मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राजस्थान (Rajasthan Weather Update ) के 8 जिलों में जमकर बारिश होने के आसार जताए हैं। इन जिलो के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
HR Breaking News : (Rajasthan Weather) राजस्थान के लोगों को अब उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। आईएमडी ने आज 21 सितंबर को राजस्थान (IMD Alert 21 September ) के 8 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान में मौसम कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
वैसे तो इस समय में राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में आधे से ज्यादा हिस्से से मानसून चला गया है और कुछ हिस्से में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के दक्षिणी जिलों में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के इन जिलों बांसवाड़ा, चितौडगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद संलूबर, सिरोही, उदयपुर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि कल 22 सितम्बर को भी ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।
अगले 6 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Rain Alert) में एक बार फिर मानसून यूटर्न ले रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में रिकॉर्ड की गई है, जहां सबसे अधिक बारिश 74 M.M. बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान (Rajsathan Weather Forecast) के कई हिस्सों में आगामी 5-6 दिन में मौसम शुष्क रहने के आसार है।
जयपुर में कैसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Rain alert) के जयपुर में आज 21 सितम्बर को तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। वहीं, इस दौरान अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोत्तरी और न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की घटोत्तरी रिकॉर्ड की गई है।
अब तक राजस्थान में कितनी हुई बारिश
भले ही राजस्थान में मानसून (Weather Update Monsoon) विदाई के अंतिम चरण में हैं, लेकिन फिर भी अब तक राजस्थान में इस मानसून सीजन में औसत से 67 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। राजस्थान में 1 जून से 18 सितंबर तक कुल 704 M.M. बरसात रिकॉर्ड की जा चुकी है। वैसे तो इस टाइम पीरियड में राजस्थान में 422.3 M.M. औसत बरसात होती है।
