home page

IMD rain alert : हो जाओ सावधान, अगले 6 दिन देश के इन इलाकों में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Mausam update : देश के हर हिस्से में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों के लिए देश के इन राज्यों में गरज चमक और आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है। 

 | 
IMD rain alert : हो जाओ सावधान, अगले 6 दिन देश के इन इलाकों में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News - (Weather Update)। देशभर के सभी राज्यों को मानसून ने कवर कर लिया है और ऐसे में कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है तो वहीं, कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मानसून के आने से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिल है। 

 


1 जुलाई से 6 जुलाई तक यहां होगी भारी बारिश - 

 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) बादल फटने से खूब पानी बरसा है और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शिमला और मनाली में भी खराब मौसम है। कुछ दिन पहले गुजरात में भी कई जगहों पर मूसलाधार बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। वहीं, कुछ क्षेत्रों में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग (Mausam update) ने आज, 1 जुलाई से 6 जुलाई तक कई जगहों पर भारी बरसात होने की भविष्यवाणी की है। 

जानिये राजस्थान में 6 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम - 

मानसून की एंट्री के बाद से ही राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather) सुहावना बना हुआ है। झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। IMD के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में 1 से 2 जुलाई और फिर 5 जुलाई को कई जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। वहीं, 3 से 6 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Mausam) में कई जगहों पर अति भारी बरसात होने का अनुमान है। 

दिल्ली में इतने दिनों तक होगी बारिश -


मानसून (Monsoon Update) के दस्तक देने के बाद से दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है और बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) में 6 जुलाई तक गरज चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। 

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट - 

IMD ने अगले 6 दिन पूर्व और मध्य भारत में गरज चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है इस दौरान छत्तीसगढ़, बिहार (Bihar Mausam), मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगह तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। 

उत्तरपश्चिम भारत में बारिश का अलर्ट - 

IMD के अनुसार, 1 जुलाई से 6 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश जारी रहेगी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, अगले 6 दिन उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा (Haryana Weather) में भी कई जगह जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। चंडीगढ़ में भी इस दौरान बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 

पूर्वोत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल ?

1 से 6 जुलाई के बीच मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने पूर्वोत्तर भारत में कई जगह आंधी तूफान और तेज़ हवाएं चलने के आसार जताए हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में इस दौरान कई जगहों पर अति भारी तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 

40 से 50 की स्पीड से चलेगी आंधी

IMD के मुताबिक, 1 से 6 जुलाई के दौरान कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना केरल और लक्षद्वीप में कई जगहों पर गरज़ चमक के साथ जोरदार वर्षा देखने को मिल सकती है। वहीं, कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। 


 

News Hub