home page

IMD Rain Alert : कहीं लू की चेतावनी तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानिये 28 अप्रैल तक के मौसम का हाल

Mausam Update : देश के हर राज्य में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। एक ओर जहां उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में चिलचिलाती गर्मी और लू का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, इसी बीच मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। आईये जानते हैं - 
 | 
IMD Rain Alert : कहीं लू की चेतावनी तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानिये 28 अप्रैल तक के मौसम का हाल

HR Breaking News - (IMD Rain Alert)। देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जहां कई जगहों पर भीषण गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है वहीं, कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश का दौर जारी है।  देशभर में एक बार फिर से करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग (weather update) ने हाल ही में ताजा अपडेट जारी करते हुए 25 से 28 अप्रैल तक के लिए कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि, तेज हवाएं और लू का अलर्ट जारी किया है। 

इन राज्यों में चलेंगी लू - 


उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो अधिकांश जगहों पर तपती गर्मी और लू का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा (haryana-punjab Mausam), दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 25 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल 2025 तक हीटवेव चलने की संभावना जताई है।


 राजस्थान (Rajasthan ka Mausam) के पश्चिमी भागों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। बता दें कि सबसे अधिक लू का प्रभाव चूरू, श्रीगंगानगर, फतेहपुर, झांसी और ग्वालियर आदि क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। 

28 अप्रैल तक यहां होगी बारिश - 

मौसम विभाग (Today Weather update) के मुताबिक 25 से 28 अप्रैल तक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में गरज-चमक के साथ हल्की व मध्यम बरसात दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही IMD ने कुछ जगहों पर बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। 

इन राज्यों में छाए रहेंगे बादल - 

25 और 26 अप्रैल को केरल (Kerala Mausam), कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ भागों में मध्यम वर्षा की आशंका जताई है। अगर बारिश होती है तो मौसम कूल कूल बना रहगा और गर्मी से राहत मिलेगी।  मौसम विभाग (weather update) ने किसानों को सावधान रहने की सलाह दी है कि वे फसल की कटाई और भंडारण के समय मौसम की स्थिति को ध्यान में रखें।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम - 

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Mausam update) की बात करें तो यहां बीते काफी दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है। हालांकि, बीते कुछ दिनों पहले कहीं-कहीं तेज व हल्की बारिश दर्ज की गई थी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन एक बार फिर से दिल्ली में 25 से 27 अप्रैल तक लू जैसे हालात बने रहने के आसार हैं। दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की आशंका है और हवा की नमी बेहद कम है।