खराब Cibil Score होने पर भी मिल जाएगा लोन, बस अपना लें ये खास तरीके
Cibil Score : किसी भी लोन को लेने से पहले कोई भी बैंक आपके सिबिल स्कोर को ही चैक करता है। सिबिल स्कोर की मदद से ही इस बात का पता लगाया जाता है कि आने वाले समय में उधार लेने वाला व्यक्ति उस लोन का भुगतान करने में सक्षम है या नहीं। ऐसे में अगर आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score for Home Loan) खराब भी है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ खास तरीकों को अपनाकर आप काफी आसानी से लोन ले सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

HR Breaking News - (Cibil Score Update)। अक्सर देखा जाता है कि मुश्किल परिस्थितियों की वजह से लोगों को लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। जिसके बाद कई बार कुछ ऐसी परिस्थितियां बन जाती है, जिसकी वजह से लोगों के लिए लोन लेना मुश्किल हो जाता है।
हालांकि अब कुछ तरीके ऐसे भी है, जिनका इस्तेमाल करके आप काफी आसानी से ही खराब सिबिल स्कोर (Bad Cibil Score) होने पर भी लोन ले सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप काफी आसानी से ही पैसों का भी इंतजाम कर सकते हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
NBFC से ले सकते हैं लोन का सहारा-
अगर आपका सिबिल स्कोर (Bad range of Cibil Score) कम है तो इस स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप लोन के लिए एनबीएफसी में भी आवेदन कर सकते हैं। एनबीएफसी में आपको इमर्जेंसी में पैसों को उपलब्ध कराया जा सकता है। यहां से आप कम सिबिल स्कोर (Cibil Score news) होने के बावजूद भी लोन का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इसकी ब्याज की दरें बैंक के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है। लोन के लिए सबसे पहले आपको इसके इंटरेस्ट रेट को जरूर से चेक कर लेना चाहिए।
जॉइंट लोन लेना हो सकता है फायदेमंद-
अगर आपकी इनकम ज्यादा है और आप सिबिल स्कोर (Cibil Score kya h) कम होने की वजह से लोन नहीं ले पा रहे हैं तो इस स्थिति में आप जॉइंट लोन ले सकते हैं। आप चाहें तो किसी को अपना गारंटर भी बना सकते हैं। अगर आपके गारंटर या जॉइंट लोन होल्डर का सिबिल स्कोर अच्छा, तो आप आसानी से जॉइंट लोन (Joint Home Loan) का लाभ उठा सकते हैं। इसका एक और लाभ भी है। सबसे बड़ा लाभ ये है कि अगर आपकी को-एप्लीकेंट महिला है, तो आपको ब्याज दरों में कुछ छूट दी जा सकती है।
कम ब्याज दर पर मिल जाएगा गोल्ड लोन-
अगर आपके पास सोने के गहने या फिर बिस्किट आदि हैं, तो आप इसके बदले भी लोन (Gold Loan) को ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड लोन को सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में रखा जाता है। इसकी मदद से आपको सोने की वर्तमान कीमत का 75 फीसदी तक लोन (Gold Loan Intrest rate) मिल मिल सकता है।
सबसे खास बात तो ये है कि इस प्रक्रिया में बहुत ज्यादा कागजी कार्यवाही नहीं जरूरी होती है। इसके अलावा न ही इसमें आपके सिबिल स्कोर को देखा जाता है। इसे साधारण भाषा में आप ऐसे समझ सकते हैं कि आपको लोन लेने के लिए अपने गोल्ड को गिरवी रखना होता है।
FD पर मिलती है लोन की सुविधा-
अगर आपने किसी भी तरह की कोई FD कराई हुई है या फिर LIC या PPF (Loan on LIC scheme) जैसी स्कीम्स में निवेश किया हुआ है तो आप इनके बदले भी लोन को ले सकते हैं। इसके लिए सबसे खास नियम यह है कि इसमें आपकी जमा रकम के आधार पर ही आपको कर्ज दिया जाता है।
इसके साथ ही, इस कर्ज को चुकाने के लिए समय सीमा भी दी जाती है। अगर आपका पीपीएफ अकाउंट कम से कम एक फाइनेंशियल ईयर (Financial Year 2025) जितना पुराना है, तो आप लोन के लिए काफी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी पर भी ले सकते हैं लोन-
इसके अलावा वित्तीय सेवाएं देने वाली कुछ कंपनियां सैलरी (Loan on Salary) एडवांस के रूप में लोन दे देती है। हालांकि, ये लोन सिर्फ आपकी सैलरी का तीन गुना तक ही होता है। एडवांस सैलरी लोन की सबसे खास बात ये है कि आपको इसके लिए बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई (Salary loan process) करने की जरूरत नहीं होती है।
इसे आप पर्सनल लोन की तरह समझ सकते हैं। यह आपको आसानी से मिल जाता है और इसे आप निश्चित अंतराल में ईएमआई के जरिए इसका भुगतान कर सकते हैं। सैलरी एडवांस लोन (salary advance loan) को आमूमन 15 साल के अंदर ही चुकाना होता है।