home page

IMD rain alert : अगले 7 दिन इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Mausam Update : देशभर के विभिन्न राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। यहां तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। हाल ही में मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईये जानते हैं - 

 | 
IMD rain alert : अगले 7 दिन इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

HR Breaking News - (weather update)। देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कुछ राज्यों में कई दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है तो वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में प्रचंड़ गर्मी का सित ढाह रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। IMD ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि पूरे 7 दिनों तक तेज हवाएं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। 

IMD ने अगले 7 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की आशंका है। 10 से 14 जून के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात और 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक की तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग (IMD Weather Update) के अनुसार, 12 जून से लेकर 16 जून तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कोस्टल आंध्र प्रदेश, यनम और कर्नाटक में तेज हवाओं के साथ मसूलाधार बारिश हो सकती है।


 इसके अलावा भी कई जगहों पर जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 10 और 11 जून को मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में आंधी, वज्रपात और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। 

अगले 7 दिनों तक यहां होगी बारिश - 

IMD ने अगले 7 दिनों तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ जगहों पर बरसात जारी रहने की आशंका जताई है। 10 से 12 जून के दौरान अंडमान और निकोबार आइलैंड में बिजली कड़कने, आंधी-तूफान और बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा चलने का भी लेकर अलर्ट जारी किया है।


 11 से 14 जून तक मध्य प्रदेश (MP Mausam), पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, ओडिशा में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती है। 

मौसम विभाग (weather update) ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर बरसात होगी। 11 से 16 जून तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर मूसलाधा बारिश और 16 जून तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में जोरदार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।