IMD Rain Alert : गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 72 घंटे इन राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी कर दिया अलर्ट

HR Breaking News - (IMD Weather)। देश की राजधानी दिल्ली समेत संपूर्ण उत्तर भारत में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। आग बरसाने वाली गर्मी के कारण राजधानी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। दिल्ली एनसीआर समेत यूपी बिहार, राजस्थान तक लगातार तापमान में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने मानसून (monsoon update) को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।
दिल्ली वालों को गर्मी से इस दिन मिलेगी राहत -
मौसम विभाग (weather Update) नई जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली में 12 जून को मौसम का मिजाज बदल सकता है। आईएमडी (IMD) ने गुरुवार को गरज चमक और तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की आशंका जताई है। इससे तापमान में कमी आएगी और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
उत्तर भारत में कब होगी बारिश
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य में बीते काफी दिनों से तापमान में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है और झुलसा देने वाली गम्री ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लेकिन, अब जल्द ही इस गर्मी से राहत मिलने वाली है।
मौसम विभाग (Weather Update) में अपडेट जारी किया है कि 13 से 15 जून के बीच उत्तरी भारत के कई इलाकों में मौसम करवट लेने वाला है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश, हरियाणा (haryana Mausam), चंडीगढ़ दिल्ली यूपी, पूर्व राजस्थान गरज चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। वहीं, 12 से 15 जून तक उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी बरसात होने की आशंका है।
मौसम विभाग (Weather Update) ने उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आने वाले कुछ दिनों में एक सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार (Bihar Mausam) और विदर्भ के कई क्षेत्रों में भी 11 से 15 जून के बीच बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की आशंका है।
इन राज्यों में होगी मसूलाधार बारिश -
IMD ने 11 जून को केरल (Kerala Weather) के कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने वाली है। इसके अलावा, राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी आंधी-तूफान अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
IMD के अनुसार, आने वाले 7 दिनों में केरल और माहे के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात होगी। 12 से 16 जून तक कुछ जगहों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही 14 जून को केरल, माहे और लक्षद्वीप में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
तमिलनाडु, पुडुचेरी, रायलसीमा और तेलंगाना में 9 से 13 जून के बीच कुछ स्थानों पर बिजली कड़ने के साथ झमाझम बरसात होगी। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों में 12 व 13 जून को आंधी आने की आशंका है। 13 और 14 जून को कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में आंधी और कहीं कहीं बौछारें गिरने की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम -
पूर्वोत्तर भारत के मौसम (IMD Rain Alert) की बात करें तो अगले 7 दिनों तक कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की आशंका है। अरुणाचल प्रदेश में 12 से 15 जून तक, जबकि दक्षिणी असम और मेघालय में 10 से 15 जून तक मूसालाधार वर्षा होने की संभावना है।
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 15 जून तक कुछ स्थानों पर बहुत जोरदार बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है।