IMD Rain Alert : इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने बताया 27 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम

HR Breaking News - (weather update)। देशभर के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। बदलते मौसम की वजह से आने वाले दिनों में देशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
इसको लेकर मौसम विभाग (IMD Rain alert) ने जानकारी दी है। बदलते मौसम की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। आने वाले कुछ दिनों में देशभर के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, जो लोगों की परेशानी को बढ़ा सकता है। खबर में जानिये आने वाने दिनों के मौसम का हाल।
बिहार में ऐसा रहा मौसम-
25 अप्रैल तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश (Andra pardesh weather) और रायलसीमा में मौसम गर्म और आर्द्र रहा है। वहीं 24 अप्रैल तक मराठवाड़ा, बिहार, झारखंड में भी प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है।
इसके अलावा उमस भी जारी रहने वाली है। 22 और 23 अप्रैल को कोंकण और गोवा (Goa weather forecast), 24 और 25 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र और 22-24 अप्रैल के दौरान गुजरात के दक्षिणी भाग में भी गर्म और आर्द्र मौसम रहने की उम्मीद है।
भीषण गर्मी करेगी लोगों को परेशान-
उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के ज्यादातर इलाकों को अभी भीषण गर्मी (summers in UP) और लू से लोगों को बिल्कुल भी राहत नहीं मिलने वाली है। पंजाब और हरियाणा से लेकर बंगाल और ओडिशा तक अगले चार से पांच दिनों में भीषण गर्मी के साथ ही तेज लू (heatwave alert) चलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस अवधि के दौरान पश्चिमोत्तर से पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान और भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होने की उम्मीद है। वहीं कुछ जगहों पर तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की भी वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
मध्य प्रदेश में ऐसा रहा मौसम का हाल-
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 25, 26 अप्रैल तक मध्य प्रदेश, (Madhya pardesh weather) विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में लू चलेगी। 22-25 अप्रैल के दौरान हरियाणा और ओडिशा में और 22-26 के दौरान पंजाब में तीव्र गर्म हवाएं चलने की उम्मीद जताई जा रही है।
23 से 26 अप्रैल के दौरान पश्चिम बंगाल (West Bengal weather) के गंगा के मैदानी इलाके और पश्चिमी राजस्थान में लू भी चलने की उम्मीद है। वहीं, 25 और 26 अप्रैल को बिहार और झारखंड में गर्मी का तीव्र प्रकोप देखा जा सकता है।
तमिलनाडु के मौसम का हाल-
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल तक तमिलनाडु, (tamil nadu weather update) पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में मौसम गर्म और आर्द्र रहने की उम्मीद है।
24 अप्रैल तक मराठवाड़ा, बिहार, झारखंड (Jharkhand weather forecast) में भी प्रचंड गर्मी पड़ेगी और उमस बनी रहने वाली है। 22 और 23 अप्रैल को कोंकण और गोवा, 24 और 25 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र और 22-24 अप्रैल के दौरान गुजरात के दक्षिणी भाग में भी गर्म और आर्द्र मौसम रहने की उम्मीद है।
इन राज्यों के तापमान में आएगा उछाल-
अगले छह दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत (West India weather) में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की उम्मीद है। अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत और गुजरात में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
वहीं, मध्य भारत (Madhya pardesh weather) अगले 24 घंटे के बाद 6 दिनों के दौरान पारा 2-3 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है। पूर्वी भारत के मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर अधिकतम तापमान 4-6 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है।
हिमाचल में जारी तुफान का अलर्ट-
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal pardesh weather) में आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी रहने वाला है। 24 और 27 के दौरान राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश के साथ हिमपात होने की भी आसार जताएं जा रहे हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान भी राज्य के किनौर (Himachal pardesh weather forecast) और चांबा में भारी बारिश को देखा गया है। वहीं मैदान इलाकों में हल्की बारिश देखी जा रही है। शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों, मंडी, लाहौल-स्पीति, चंबा और कांगड़ा के पालमपुर में ओले गिर रहे हैं।