home page

IMD Rain Alert : राजस्थान में बारिश शुरू, जानें हरियाणा, यूपी और दिल्ली में कब होगी बरसात

IMD Rain Alert : उत्तर भारत में इन दिनों ठंड का जोर देखने को मिल रहा है। ज्यादातर इलाकों में बुधवार को धूप भी नहीं निकली। वहीं, कई जगहों पर बादल छाए रहे। सुबह शाम धूंध तो दिन में ठंडी हवा परेशान कर रही है। इसी बीच राजस्थान में बुधवार शाम को बारिश का दौर शुरू हो गया है। हरियाणा, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, पंजाब, से लेकर जम्मू कश्मीर तक बादल छाए हुए हैं। ऐसे में जानते हैं कि बारिश को लेकर मौसम विभाग का क्या पूर्वानुमान है।
 | 
IMD Rain Alert : राजस्थान में बारिश शुरू, जानें हरियाणा, यूपी और दिल्ली में कब होगी बरसात

HR Breaking News (Rain Alert) भारत मौसम विभाग की ओर से देश भर में अलग-अलग जगहों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में बारिश शुरू हो गई है। शाम के समय राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में बारिश ने दस्तक दी है, बारिश के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

 

 

राजस्थान के मौसम की डिटेल्स 


राजस्थान (Rain in Rajasthan) के बीकानेर एरिया में बारिश हुई है। वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। शीतलहर चल रही है, बीकानेर, जयपुर, शेखावाटी के क्षेत्र में आने वाले दिनों में भी घना कोहरा छा सकता है। मौसम विभाग के पहले दिए गए पूर्वानुमान के अनुसार 31 दिसंबर को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में बारिश देखने को मिली है। उत्तरी हरियाणा और आसपास के इलाकों में परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसके चलते प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है। 

1 जनवरी को हो सकती है बारिश 


मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजस्थान में 1 जनवरी को भी बारिश का आसार है। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, समेत अलग अलग जिलों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। 2 जनवरी को मौसम साफ हो सकता है, लेकिन इस दौरान घना कोहरा छा सकता है। उत्तरी और पश्चिमी पूर्वी हिस्सों में 3 जनवरी तक घना कोहरा छाने की संभावना है। कुछ जिलों में तो विजिबिलिटी जीरो हो जाएगी और दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है। 

बाकी इलाकों में कब आएगी बारिश 


मौसम विभाग (Weather Alert) की ओर से जम्मू कश्मीर, लद्दाख के क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 31 दिसंबर की रात यानी आज की रात और 1 जनवरी को यहां पर भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जबकि 2 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। 


पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान की बात करें तो 1 जनवरी को बारिश होने (Heavy Rain Alert) की ज्यादा संभावना है। अलग-अलग स्थान पर हल्की बारिश होने की संभावना है। हिसार, सिरसा, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, सोनीपत, रोहतक, पानीपत व दिल्ली एनसीआर समेत कई जिलों में बारिश (Barish ka Alert) होने की संभावना है। जींद में भी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी हल्की बारिश (Rain Alert) होने की संभावना है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी बारिश होने की पूरी संभावना है।

इन इलाकों में कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट 


मौसम विभाग की ओर से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उड़ीसा, दिल्ली में 5 तारीख तक घने कोहरे (Heavy Fog Alert) वह कोल्ड डे (Cold Day Alert) की संभावना जताई गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 2 तारीख तक पश्चिम में राजस्थान में 3 तारीख तक ज्यादा कोहरा छा सकता है। वहीं पहाड़ी इलाकों की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 2 तारीख तक बर्फबारी का अनुमान (Heavy Snowfall) है। हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 5 तारीख तक और उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 7 तारीख तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 4 तारीख तक और पूर्वी राजस्थान में 2 से 4 तारीख के बीच ज्यादा कोहरा रह सकता है।