IMD Rain alert : यूपी में बदला मौसम, 13 तारीख तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
IMD Rain alert : पिछले काफी दिनों से लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। देश के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया था। ऐसी भयंकर गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल रही है। इससे लोगों को इस भयंकर गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

HR Breaking News - (UP Weather)। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से गर्मी को देखते हुए हीटवेव का अलर्ट जारी किया हुआ था। वहीं, अब मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। बीती रात उत्तर पद्रश के कई जिलों में बारिश हुई है। इसक अलावा कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है औश्र धूल भरी तेज आंधियां भी चली हैं। यूपी में मौसम ने करवट ले ली है।
बीते दिनों से इतनी भयंकर गर्मी पड़ने के बाद से उत्तर प्रदेशम में मौसम ने करवट ले ली है। बीती रात राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है और तेल धूल भरी आंधी भी चली है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। अगर हम ओलों की बात करें तो बहराइच क्षेत्र में सबसे बड़े आकार का ओला गिरा है।
पूर्वी-तराई क्षेत्र के 45 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना
वहीं, आज एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से पूर्वी-तराई क्षेत्र के 45 से अधिक जिलों में चमक और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं अगर एक दिन पहले की बात करें तो बुधवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में पूर्वा हवाएं चलीं हैं। इसके साथ ही संतकबीर नगर, बहराइच, चुर्क व अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है।
होगी ज्यादा बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के सीनियर मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार आज वीरवार को पूर्वा और पछुआ हवा का दौर रहेगा। इससे बारिश की गति तेज रहेगी। साथ ही दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कटौती हो सकती है। लेकिन इस दौरान रात का तापमान (Lucknow weather) बढ़ सकता है। बारिश वाले क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेगीं। उत्तर प्रदश के कई क्षेत्रों में यह बारिश 13 अप्रैल तक होने की संभावना है।
लखनऊ में अंधेरा छाने के साथ हुई बारिश
उत्तर प्रदेश (Up Mausam) की राजधानी लखनऊ में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। राजधानी लखनऊ में सुबह करीब आठ बजे मौसम में पूरी तरह से परिवर्तन देखने को मिला। यहां कई क्षेत्रों में सुबह अंधेरा छा गया और कई जगहों पर भारी बारिश भी हुई। इस दौरान आंधी भी चली। कई जगहों पर भारी बारिश और आंधी की वजह से कई जगहों की बिजली भी प्रभावित हुई है।
इन जिलों में है वज्रपात व गरज-चमक की आशंका
उत्तर प्रदेश (UP Mausam Update) के बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, सीतापुर, हरदोई, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व इसके आसपास के क्षेत्रों में गरज व चमक के साथ वज्रपात होने का अंदेशा है।