IMD Rain Forecast for 5 days : यूपी के अलग अलग इलाकों में 5 दिन तक बारिश का अलर्ट, जानिए कब कहां होगी बारिश
UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से तेज बारिश देखने को मिली है। रविवार को लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश (Heavy Rain Alert) का दौर चल रहा है। आने वाले दिनों में भी उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

HR Breaking News (UP Rain Alert) मानसून इस बार अच्छी बारिश दे रहा है। मानसून में देश भर में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। आने वाले दिनों में भी भारी बारिश से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश के लिए बारिश को लेकर आने वाले 5 दिनों तक अलर्ट जारी किया गया है।
अलग-अलग क्षेत्र के लिए 5 दिन का येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलग-अलग क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट (yellow alert for rain) जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से यह अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज से अति तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
मानसून का दिखेगा प्रचंड रूप
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके अनुसार 13 जुलाई और 14 जुलाई को मानसून का प्रचंड रूप देखने को मिल सकता है। भारत मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग जिलों के लिए भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय
उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon alert) पूरी तरह से सक्रिय चल रहा है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में काले बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है। भारत मौसम विभाग की ओर से 13 और 14 जुलाई के लिए प्रदेश के अनेक जिलों में बहुत तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कई जिलों में बारिश आफत बनकर आ सकती है।
इन जिलों में होगी तगड़ी बारिश
उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर, शामली सहारनपुर, आगरा, मथुरा, इटावा, जालौन, मुरादाबाद, बिजनौर, फिरोजाबाद, झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इन जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की भी आशंका है।
यहां होगी हल्की से मध्यम बारिश
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली, प्रयागराज और वाराणसी जैसे जिलों में मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। यहां हल्की से मध्यम बारिश (Rain alert haryana) अलग-अलग क्षेत्र में दर्ज की जा सकती है। जबकि यहां का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
इन जिलों में रहेगी बादलों की आवाजाही
वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ और आसपास के जिलों में भी बादलों की आवाजाही रह सकती है। यहां भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश (Rain Alert) हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इन जिलों में बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग (IMD) की ओर से 13 और 14 जुलाई के लिए विभिन्न जिलों के लिए बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। इस समय फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, हरदोई, लखीमपुर, खीरी, मिर्जापुर सोनभद्र, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, गौतम बुध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, अमरोहा, औरैया, मैनपुरी, बदायूं, संभल शहर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली और रामपुर शामिल हैं।
बारिश के कारण जल भराव और बाढ़ की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी समस्या बन सकती है। इससे यातायात प्रभावित हो सकता है। वहीं, बिजली (rain alert) गिरने की घटनाओं से जान माल को नुकसान पहुंच सकता है। लोगों से अपील की गई है कि जरूरत के समय ही घर से बाहर निकले और सुरक्षित स्थानों पर रहे।
5 दिन तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में 5 दिन तक (IMD 5 days rain alert) मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई गई है। 13, 16 और 17 जुलाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश और 14 से 17 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है।