IMD rainfall alert : अगले 24 घंटे में बेतहाशा बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट
weather update : इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है और मानसून की शूरूआत से लेकर अब तक अच्छी बारिश दर्ज की गई है। सामान्य तौर पर 15 जुलाई तक देश में 294.2 MM बारिश होती है, लेकिन अबकी बार 15 जुलाई तक देश के सभी राज्यों में 323.5 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि 10 प्रतिशत ज्यादा हुई है। मौसम विभाग (IMD rainfall alert) ने बताया है कि अभी बारिश का दौर नहीं थमने वाला है। अगले 24 घंटे में इन राज्यों में मौसम विभाग ने बेतहाशा बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं -

HR Breaking News - (kal ka Mausam)। जुलाई का महीना आधा आ चुका है और इस समय देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून सक्रिय है और पिछले कई दिनों से ही आफत की बारिश हो रही है। कई राज्यों में बहुत तेज बारिश हुई है तो वहीं, कुछ राज्यों में सामान्य से भी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश के अलग अलग राज्यों में रूक रूककर बारिश हो रही है, जबकी कई राज्यों में अति भारी बारिश होने से नदियों का जल स्तर अचानक बढ़ गया है। ऐसे में खराब मौसम के चलते मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की घोषणा की है।
IMD ने 16 जुलाई के लिए फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी-बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश (MP Ka Mausam), हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक गरज चमक के साथ भयंकर बारिश होगी। इस दौरान मेघगर्जन और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
यूपी के 15 जिलों में होगी आफत की बारिश -
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, बिजनौर, सहारनपुर, मोरादाबाद, रामपुर, रायबरेली, सीतापुर, खेरी, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, कानपुर, फतेहपुर, बाराबंकी, मऊ, देवरिया, कौशांबी, बस्ती और गोरखपुर आदि जिलों में तेज गरज चमक के साथ आफत की बारिश होने की संभावना है।
बिहार के इन 7 जिलों में होगी भयंकर बारिश -
बिहार के मौसम (Bihar Mausam Update) में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कैमूर, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में भयंकर बारिश होने के आसार जताए हैं। इस दौरान बिजली गिरने और तेज रफ्तार हवाएं चलने का अभी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग (IMD Weather) और प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है और खराब मौसम के चलते घरों से बाहर न जाने की कही है। इसके अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, गोपालगंज, सारण, पटना, नालंदा, नवादा और जमुई में हल्की से मध्यम बरसात देखने को मिल सकती है।
21 जुलाई तक यहां होगी बहुत तेज बारिश -
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून (Monsoon Update) देश के सभी राज्यों में एक्टिव हो चुका है और ज्यादातर राज्यों में भयंकर बारिश हो रही है। इसी बीच IMD ने जम्मू और कश्मीर और पूर्वी राजस्थान में 16 जुलाई को तेज गरज चमक और हवाओं के साथ बहुत तेज की बारिश होने की संभावना जताई है। 17, 20 और 21 जुलाई को उत्तराखंड में तगड़ी बारिश होने के अनुमान है। 16 और 17 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan weather) और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अति भारी बारिश होने की संभावना है।
16, 17, 19 और 21 जुलाई को यहां होगी बहुत भारी बारिश -
मौसम विभाग ने 16 से 19 जुलाई तक मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में बहुत भारी बरसात होने का अनुमान जताया है। 16 से 17 जुलाई तक छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 16 जुलाई को बारिश की उम्मीद है। 16 और 19 से 21 जुलाई के बीच ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी।
इन दो राज्यों में 16 जुलाई को होगी मूसलाधार बारिश -
IMD ने 16 जुलाई को गुजरात क्षेत्र में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ बहुत बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग (Weather Update) के अनुसार, 16 जुलाई को कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बहुत तेज की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 5 दिनों में इस क्षेत्र में कई स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।