IMD Rainfall Alert : लगातार 3 दिन इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, चेतावनी जारी
Weather Update : मानसूनी गतिविधियां तेज होने से देशभर में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में मेघगर्जन और बिजली कड़कने के साथ अति भारी होने का अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं किस दिन कहां होगी भारी बारिश -

HR Breaking News - (IMD Rainfall Alert 19 July 2025)। देश में सावन का महीना शुरू होते ही मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है, जिसकी वजह से राज्यों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने लगी है। मौसम विभाग ने 19 जुलाई को पुर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि उत्तर पश्चिम और पूर्वोत्तर राजस्थान के आसपास के इलाकों कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है।
इस वजह से दक्षिण पश्चिम राजस्थान (Rajasthan Mausam) में आज तेज मेघगर्जन और बिजली कड़कने के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश होगी। वहीं, उत्तरी गुजरात में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है।
19 और 20 को यहां होगी बहुत भारी बारिश -
वहीं, मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने अगले 6 से 7 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश होने वाली है, जबकि 19 और 20 जुलाई को केरल, तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 19 और 20 जुलाई को बहुत भारी होने का अनुमान है।
20, 21, 22 और 24 जुलाई को यहां होगी भारी बारिश -
उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों के मौसम की बात करें 19 जुलाई को दक्षिण पश्चिम राजस्थान (Rajasthan Mausam) में मूसलाधार बारिश होगी। 20 से 24 जुलाई के बीच जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में और 20 से 21 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 20 से 22 और 24 जुलाई को पंजाब, हरियाणा, 19 जुलाई को दक्षिण पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर अति भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने 20 से 22 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में, 21 जुलाई को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 21 व 22 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, 22 जुलाई को जम्मू कश्मीर में जोरदार बारिश होने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार अगल 7 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ ज्यादातर जगहों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पश्चिम भारत में भी मौसम सुहावना बना हुआ है। पिछले काफी दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मौमस विभाग (Kal Ka Mausam) ने 19 से 25 जुलाई के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों, 19 जुलाई को उत्तरी गुजरात में अलग-अलग जगहों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। 20 जुलाई को सौराष्ट्र व कच्छ में बहुत तेज बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगले 5 दिनों के दौरान कई स्थानों पर झमाझम बारिश जारी रहेगी।
दक्षिण भारत के राज्यों में भी मौसम (IMD Rain Alert) का मिजाज बदला हुआ है। 19 और 20 जुलाई को केरल, तटीय कर्नाटक में अलग अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। 19 से 25 जुलाई के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना में, 19 और 20 जुलाई को लक्षद्वीप और रायलसीमा में ज्यादातर इलाकों में अति भारी बारिश होने की पूरी संभावना है।