home page

New Expressways in Rajasthan : राजस्थान में बनेंगे 350 और 295 किलोमीटर लंबे 2 एक्सप्रेसवे, 102151 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Rajasthan New Expressway : राजस्थान क्षेत्रफल के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहां पर दूर दराज के शहरों की सड़क कनेक्टिविटी को मजूबत करने के लिए सरकार राज्य में सड़कों का जाल बिछा रही है। हालांकि, राजस्थान से देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। अब राजस्थान में दो और नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। चलिए जानते हैं कब से शुरू होगा काम - 
 | 
New Expressways in Rajasthan : राजस्थान में बनेंगे 350 और 295 किलोमीटर लंबे 2 एक्सप्रेसवे, 102151 करोड़ रुपये होंगे खर्च

HR Breaking News - (New Expressways in Rajasthan) राजस्थान में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए सरकार ने सड़कों का जाल बिछाना शुरू कर दिया है। सरकार के इस फैसले से कनेक्टिविटी तो मजबूत होगी ही इसके साथ ही राज्य की आर्थिक गतिविधियां भी तेज होगी और इसके साथ ही देश की कई बड़ी कंपनियां यहां अपना उद्योग स्थापित करेगी। जिससे रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे। राजस्थान वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अब सरकार राजस्थान में दो नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) बनाने जा रही है। 

 

 

NHAI बनाएगी ये दो नए एक्सप्रेसवे - 

 

 

बता दें कि इन दोनों नए एक्सप्रेसवे (new expressways) को पहले राजस्थान सरकार बनाने वाली थी लेकिन अब इन एक्सप्रेसवे के निर्माण का जिम्मा NHAI को दे दिया गया है। एक एक्सप्रेसवे की लंबाई 350 किलोमीटर होगी। वहीं, दूसरे एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 295 किलामीटर होगी। इन दोनों एक्सप्रेसवे का नाम - जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे (Jaipur-Pachpadra Expressway) और बीकानेर-कोटपुतली एक्सप्रेसवे होगा। 

11, 492 करोड़ की लागत से बनेगा राजस्थान का यह एक्सप्रेसवे - 

राजस्थान में बनने वाले जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे (Jaipur-Pachpadra Expressway) के निर्माण पर करीब 11, 492 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद जयपुर से जोधपुर के बीच की दूरी महज 4 घंटे की रह जाएगी। यानी डेढ़ घंटे के समय की बचत होगी। मौजूदा समय में दोनों शहरों के बीच सफर तय करने में 6 घंटे का समय लगता है। नया एक्सप्रेसवे जयपुर, दौसा, टोंक, किशनगढ़, अजमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली और बाड़मेर से गुजरेगा। 

3 घंटे में होगा 6 घंटे का सफर - 

बीकानेर-कोटपुतली एक्सप्रेसवे (Bikaner-Kotputli Expressway) का निर्माण भी NHAI द्वारा ही किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए NHAI के अधिकारियों ने प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए लगभग 10,839 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बीकानेर से कोटपूतली के बीच का सफर तय करने में 6 घंटे का समय लगता है। नए एक्सप्रेसवे बनने से यही सफर सिर्फ 3 से 4 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। 

नए एक्सप्रेसवे बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे 102151 करोड़ रुपये -

बता दें कि पिछले बजट में राजस्थान ने 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (new greenfield expressways) बनाने की घोषणा की थी। इन एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 2700 किलोमीटर से ज्यादा है। इन एक्सप्रेसवे को बनाने में लगभग 102151 करोड़ रुपये की लागत आएगी।  

कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे, जयपुर-फलोदी एक्सप्रेसवे, बीकानेर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे, जयपुर-भीलवाड़ा एक्सप्रेसवे, जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेसवे (Jalore-Jhalawar Expressway), ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेसवे, अजमेर-बांसवाड़ा एक्सप्रेसवे, गंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे और जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे। हाल ही में ताजा रिपोर्ट सामने आई है कि इन 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में से दो नए एक्सप्रेसवे बनाने का जिम्मा एनएचएआई (NHAI ) करे दे दिया गया है। रिपोर्ट में पता चला है कि एनएचएआई की टीम एक्सप्रेसवे निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू कर देगी। 

दिल्ली-गुरुग्राम का सफर भी होगा आसान - 

राजस्थान में देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) गुजर रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेसवे कनेक्ट होने के बाद  दिल्ली-गुरुग्राम का सफर भी काफी आसान हो जाएगा। अन्य दूर दराज के शहरों से जयपुर पहुंचने में आसानी हो गई है। 


राजस्थान में दो नए एक्सप्रेसवे (New Expressways in Rajasthan) बनने से प्रदेश के 9 जिलों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। इस लिस्ट में जयपुर, दौसा, टोंक, जोधपुर, पाली, अजमेर, बाड़मेर, बाड़मेर और जोधपुर को कनेक्टिविटी मिलेगी। इन एक्सप्रेसवे के बनने से सफर आसान होगा और राज्य की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधि भी तेज होगी। 
 

News Hub