IMD Red Alert : राजस्थान के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
HR Breaking News - (Rajkasthan Weather) राजस्थान में मौसम में खूब बदलाव देखने को मिल रहा है। राजस्थान के कई जिलों में जहां धुआंधार बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, कई जगहों पर अभी भी बारिश दर्ज नहीं की गई है। अब इसी बीच मौसम विभाग (IMD Red Alert) ने राजस्थान के कई जिलों के लिए मूसलाधार बारिश को लेकर पूवानुमान जारी कर दिया है। आइए जानते हैं राजस्थान के किन जिलों में धुआंधार बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग की ओर से कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में बारिश (Rajasthan weather alert) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 14-15 जुलाई को राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश (IMD red Alert) होने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी परिसंचरण तंत्र मध्य एमपी के ऊपर मौजुद है। इसीलिए सतह से 5.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 2-3 दिनों में ये धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान (Red Alert in Rajasthan) से होते हुए पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने के आसार है।
इन 9 जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग ने आज 14 जुलाई को राजस्थान (Rain in Rajasthan) के 9 जिलों बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और पाली में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और नागौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इस दिन से बारिश में आएगी कमी
मौसम विभाग का कहना है कि जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज भारी बारिश (Weather Update Rajasthan) के आसार है। जबकि कल 15 जुलाई तक जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार है। पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई और पश्चिमी राज में 18 जुलाई से भारी बारिश (Heavy Rain Alert ) कम दर्ज हो सकती है।
यहां हुई सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग (IMD Weather Updates)का कहना है कि बीते रविवार को अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, दौसा, चित्तौडगढ़, डीग, हनुमानगढ़, झालावाड़, जोधपुर, करौली, नागौर, पाली, फलोदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। बता दें कि सबसे अधिक बारिश बांरा के शाहबाद में 131 मिलीमीटर दर्ज की गई और भीलवाड़ा के करेड़ा में 66, बूंदी में 75, सुजानगढ़ में 68, देसुरी में 92, अजमेर में 50 और डबोक में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
