IMD UP Weather : यूपी में मौसम ने लिया यू टर्न, इन जिलों में आंधी और भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News - (IMD weather update)। उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते इस तपीश भरी गर्मी से राहत मिली है। यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज एकदम बदल गया है। आज 10 अप्रैल को भी यूपी के कई शहरों में बारिश के चलते मौसम (up weather 10 april 2025 ) सुहाना हो गया है। दो दिनो से यहां पर तेज हवाओं के साथ रूक-रूक कर बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगो को इस गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है।
इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी-
यूपी (IMD UP Weather )के कई जिलो में एक-दो दिनो से आंधी के साथ भारी बारिश हो रही है। इन जिलो में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, कानपुर समेत यूपी (UP ka aaj ka mausam) के कई जिलें शामिल है।राजधानी लखनऊ में भी आज सुबह से घने काले बादल छा गए। इसके साथ ही आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। यूपी के कई जिलो में जैसे-गोरखपुर, सीतापुर रायबरेली, उन्नाव ,कानपुर देहात, बरेली, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद,लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में मौसम प्रभावित हो गया है। कानपुर, कन्नौज, गोंडा, संतकबीरनगर, पीलीभीत में भी बारिश होन की संभावना जताई जा रही है।
लखनऊ समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल-
मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ (IMD UP rain alert) समेत प्रदेश के कई जिलों में दो दिन तेज हवा के साथ बारिश की बौछार को लेकर संभावना जताई गई है। हालांकि सुबह के समय में थोड़ी धूप देखने का मिली थी, लेकिन इसी बीच आसमान ने बादलों पर डेरा जमा लिया। मौसम विभाग के मुताबिक (IMD Weather Updates)पश्चिमी विक्षोभ यूपी में सक्रिय हो चुका है। जिसके प्रभाव के चलते हवा का रुख पछुआ से बदलकर पुरवा हो गया था।
कैसे रहेगा यूपी में कल का मौसम-
इस बारिश के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग (IMD UP Weather ) के मुताबिक, आज 10 अप्रैल को कई जिलों में एक से दो बार बौछार पड़ सकती है। वहीं, कई जगहों पर बारिश तेज होने का पूर्वानुमान जताए गए हैं।
अगर बात करें कल के मौसम की तो मौसम विभाग के अनुसार कल 11 अप्रैल (UP ka kal ka mausam)कई जिलो मेंअधि बारिश के होने के संकेत जताए गए हैं। इसके साथ ही बीते दिन बहराइच और संतकबीर नगर में तेज हवा के साथ बारिश हुई। हालांकि बहराइच में कई जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।