home page

IMD Weather : इन राज्यों में चलेगी लू, इनमें होगी झमाझम बारिश, जानिए कैसा रहेगा आपके यहां का मौसम

IMD Weather :पिछले काफी दिनों से देश भर में लोगों को भयंकर गर्मी का समाना करना पड़ रहा है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग मौसमी स्थितियां देखने को मिल रही हैं। कई क्षेत्रों में मौजूदा समय में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े (IMD Weather) को पार कर गया है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अब मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि किन क्षेत्रों में आज बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। 

 | 
IMD Weather : इन राज्यों में चलेगी लू, इनमें होगी झमाझम बारिश, जानिए कैसा रहेगा आपके यहां का मौसम

HR Breaking News (IMD Weather) पिछले काफी दिनों से देशभर में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां मैदानी क्षेत्रों में लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अनेक पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश देखने को मिल रही है। 

 

 

मौसम विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आज देशभर में मौसम कैसा रहने वाला है।  यह पूरी खबर पढ़ें और जाने की आज मौसम विभाग की ओर से कहां-कहां के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 

 

 

तापमान का करना पड़ रहा सामना
 

वर्तमान में न सिर्फ राजधानी दिल्ली बल्कि देश के लगभग सभी क्षेत्रों में लोगों को बढ़ते तापमान का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां उत्तर भारत के सभी राज्यों में लोगों को भयंकर गर्मी और जबरदस्त हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, देश के पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी खासी बारिश ओर  बर्फबारी देखने को मिल रही है। आज भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानूमान में बताया है कि देशभर में इस समय कैसा मौसम रहने वाला है।  

 

 

कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम


मौसम विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान लगाया गया है दिल्ली में आज मौसम (IMD Weather) के गर्म रहने के आसार हैं। राजधानी दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 39 डिग्री से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं, इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। दिनभर पूरी दिल्ली में तेज धूप खिली रहेगी और दिनभर लू चलेंगी। कहीं-कहीं आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के मौसम में होगा उतार-चढ़ाव 
 

उत्तर प्रदेश में आज मौसम के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल सकते हैं। यहां मौसम में उतार-चढ़ाव दर्ज किए जाने का मौसम विभाग (IMD Weather) ने अनुमान लगाया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, बरेली, बस्ती व मुरादाबाद जैसे जिलों में इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। 

इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज धूल भरी आंधी चलने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस  के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 

एमपी में मौसम का कैसा रहेगा मिजाज
 

वहीं, आज मध्य प्रदेश में भी लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अप्रैल के आगामी दिनों में यहां प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है। 

बिहार-झारखंड में कहीं-कहीं होगी बारिश
 

मौसम विभाग के अनुसार बिहार  में मौसम के अनुरूप रह सकता है। इस दौरान पटना, गया, भागलपुर और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। साथ ही क्षेत्र में गरज-चमक और आकाशीय बिजली भी देखने को मिलेगी।

वहीं, इस दौरान  झारखंड के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में रांची, जमशेदपुर व अन्य क्षेत्रों में जोरदार आंधी व तूफान आने की आशंका भारतीय मौसम विभाग की ओर से जताई है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी उम्मीद है।


राजस्थान में भीषण लू की चेतावनी
 

राजस्थान के लोग अभी भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यहां के लोगों को आने वाले दिनों में भी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार यहां भीषण गर्मी का प्रकोप अभी जारी रहने वाला है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव भी चलेंगी। 

भारतीय मौसम विभाग ने बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, बूंदी, कोटा, बारां और चित्तौड़गढ़ में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजस्थान में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री ज्यादा रह सकता है। वहीं, आज राज्य में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री तक रहने का अनुमान लगाया गया है।

पहाड़ों पर होगी बारिश व बर्फबारी
 

एक ओर देशभर के मैदानी इलाकों में जहां लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, कुल्लू और शिमला जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज थोड़ी बहुत बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। साथ ही इस दौरान राज्य के निचले क्षेत्रों में भी तेज हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश की भी यहां संभावना है। इसके विपरीत उत्तराखंड में इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में आगामी 26 अप्रैल तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।