home page

IMD Weather : 11 जुलाई तक इन राज्यों में भारी बारिश वज्रपात का अलर्ट जारी

IMD Weather Update : देशभर में मानसून ने अपनी पकड़ पूरी तरह से बना ली है और अब बारिश हर राज्य में रंग दिखा रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक, कहीं रुक-रुक कर तो कहीं मूसलधार बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 11 जुलाई तक के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है तथा कई राज्यों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है।
 | 
IMD Weather : 11 जुलाई तक इन राज्यों में भारी बारिश वज्रपात का अलर्ट जारी

HR Breaking News : (IMD Updates) देश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है और झमाझम बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 11 जुलाई तक भी कई राज्यों में बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है।


देश की राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi weather) की बात करें तो अभी तेरे रविवार की रात को भी दिल्ली में जमकर बारिश हुई तथा कल सुबह भी राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर चला हुआ था। IMD की तरफ से बीते कल के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था आज दिल्ली के मौसम को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।


आज रात के मौसम को लेकर भी आईएमडी (IMD Latest Update) ने अपडेट जारी किया है तथा बताया है कि राजधानी दिल्ली में आज रात को बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आने वाले कल भी प्रदेश में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और मध्यम बरसात हो सकती है। राजधानी में बारिश का ये सिलसिला 13 जुलाई तक बना रह सकता है। यानी 13 जुलाई तक दिल्ली में सुहावना मौसम बना रहेगा।


उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश की संभावना


यूपी (UP Weather) में अब बारिश का दौर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। कई इलाकों में आज छिटपुट बारिश हो सकती है। 11 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला भी थम जाएगा। आज बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास के इलाकों में भारी बरसात देखने को मिल सकती है।

बिहार में भी बारिश ने लिया ब्रेक


बिहार में भी यूपी की तरह बारिश में कमी आई है। मनसून सीजन (monsoon season) में अब तक बिहार में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। हालांकि आज बिहार (Bihar Mausam) के कुछ जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। पूर्वी बिहार के 7 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात देखने को मिल सकता है। फिलहाल बिहार में मानसून (monsoon in bihar) के ड्राई स्पेल की शुरुआत हो चुकी है। है। इस बारे में अब तक कोई साफ अपडेट नही आया है कि ये कब तक चलेगा।

हरियाणा, चंडीगढ़ सहित इन राज्यों के मौसम को लेकर भी हुआ अपडेट जारी 


आज छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़ कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर मूसलसधार बरसात देखने (IMD Rain Alert) को मिल सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि असम और मेघालय के साथ-साथ तटीय कर्नाटक, बंगाल के विशाल गंगा के मैदान और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर तेज बरसात के आसार है। झारखंड, केरल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा गुजरात, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश (Weather Update) हो सकती है।

News Hub