IMD Weather : दिल्ली-NCR में इस दिन से होगी प्री मानसून की बारिश, आ गई भारी बारिश की रिपोर्ट
Weather Update : बीतें दिनों में हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR )में भीषण गर्मी ने आम लोगों का हाल-बेहाल कर दिया था, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। अब दिन के तापमान में गिरावट आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से आने वाले दिनों में राहत मिल सकेगी। आइए जानतें है मौसम विभाग द्वारा किन-किन शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

HR Breaking News (Weather update) जून के महीने में पड़ने वाली भयंकर गर्मी ने पिछले सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब अचानक मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। जिससे तापमान (Temperature )में गिरावट आई है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने के आसार है। आइए इस खबर में जानतें है कि देश में कहां कहां मानसून की बारिश आने की संभावना है।
जानें दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR )में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने बताया है कि एक बार फिर दक्षिणी पश्चिमी-पूर्व दिशा की और से चलने वाली हवा ने दिन प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान को सीमित कर दिया गया है। इस वजह से आम लोगों को दिनभर चल रही गर्म हवाओं से थोड़ी राहत भी मिली है। बीतें दिनों में हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR)के कुछ इलाकों में दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
प्रदेश के इन स्थानों में (Day- Night Temperature) दिन का तापमान
देश के अधिकतर स्थानों में दिन का तापमान 37 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं रात का तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। इन स्थानों में दिन-रात के तापमान में गिरावट आनें से आम लोगों को बेहद खुशी हुई है। IMD ने बताया है कि प्रदेश में 24 जून से ठंडा मौसम होने के आसार है और मानसून के आने की संभावना जताई गई है।
चार दिन भारी बारिश की संभावना
15 से 18 जून के दौरान हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में प्री मानसून (Pre-Mansoon) ने फिर देश में दस्तक देने की संभावना जताई है और इन दिनों में भारी बारिश के साथ ही ठंडी हवा व आंधी चलने के आसार हैं।
इस दिन पश्चिमी विक्षोभ का आगमन हो रहा है। हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम यूपी, उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इससे आम लोगों का तपिश भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार है।
इन शहरों में IMD ने किया अलर्ट जारी
देश के इन शहर सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, पलवल, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, रोहतक व झज्जर में तेज आंधी तूफान के साथ, बादलों की चमक गरज से भारी बारिश होने की संभावना दर्ज की गई है।
येलो अलर्ट किया गया जारी
इस दौरान मौसम विभाग ने (Yellow-Alert )येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद इन क्षेत्रों में 19 से 23 जून के बीच भारी बारिश होने की संभावना है और प्रदेश के इन हिस्सों में (Monsoon)मानसून के आने की संभावना जताई गई है।