IMD Weather Update : कहीं भीषण गर्मी तो कहीं भारी बारिश, जानिये अगले 2 दिन के मौसम का हाल
HR Breaking News : (IMD Weather) देश के कई इलाकों में गर्मी अपना तेवर दिखा रही है तो कई जगह पर भारी बारिश का दौर चला हुआ है। बीते दिनों के मुताबिक मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। हालांकि आईएमडी (IMD latest updates) ने आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर राज्य समेत कई जगहों पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। लेकिन कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप भी दोबारा से बड़ा है।
इन इलाकों में हुई बारिश
पूर्वोत्तर राज्यों में शामिल अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी हिस्से, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई। इनमें से कुछ राज्यों के हिस्सों में आंधी-तूफान (chances of rain) भी देखा गया।
पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान आया। इसी के साथ जम्मू और उत्तराखंड (mausam ka update) में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि देखी गई।
मौसम विभाग द्वारा लगाए गए अनुमान तथा चेतावनियां
पूर्वोत्तर भारत
IMD ने देश के पूर्वोत्तर हिस्से कई स्थानों पर अगले एक दो दिनों के दौरान बारिश होने का अनुमान (forecast of rain) जताया है। इनमें से कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
पूर्व और मध्य भारत
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में अगले एक दो दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है। इसी के साथ मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों समेत झारखंड के कुछ हिस्सों में आज बारिश के साथ आंधी-तूफान आने का अनुमान है। इस दौरान बारिश के साथ गरज और बिजली चमक सकती है।
उत्तर-पश्चिम भारत
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में आज बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान 7-9 जून के दौरान धूल भरी हवा चलने की संभावना है।
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
केरल, माहे, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में भी आज बारिश को लेकर कोई अनुमान नहीं जताया है। इसका मतलब है कि इन जगहों पर मौसम साफ रहेगा।
अधिकतम तापमान को लेकर अंदाजा
देश के उत्तर-पश्चिम हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है। अगले 3 दिनों के दौरान 4-6 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी। इसके बाद कोई तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। इस दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव (weather updates) नहीं होने की संभावना है।
इस बीच तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी होगी और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। वहीं, पूर्वी भारत में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है। देश के शेष भागों में (latest weather update) अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है।
हीटवेव को लेकर अलर्ट
ओडिशा के कुछ इलाकों में आज और कल हीटवेव का अनुमान है। वहीं, 7 से लेकर 9 जून के बीच पश्चिमी राजस्थान हीटवेव का अनुमान है।
