home page

CIBIL Score : अब लोन चुकाने के बाद इतने दिन में अपडेट होगा सिबिल स्कोर, जानिये RBI के नियम

CIBIL Score Udpate : सिबिल स्कोर हर बैंक ग्राहक व लोन लेने वाले के लिए अहम आंकड़ा होता है। इसी के आधार पर ग्राहक लोन लेने व बैंक लोन (CIBIL Score for bank loan) देने का निर्णय लेता है। बैंक से क्रेडिट लेनदेन के चलते सिबिल स्कोर का अपडेट होना भी जरूरी है। कई मामलों में यह भी देखा गया कि लोन चुकाने के बाद कई ग्राहकों को सिबिल स्कोर अपडेट करने को लेकर शिकायतें रहती थीं। अब आरबीआई (RBI rules on cibil score) ने इसके अपडेट करने को लेकर नए नियम तय किए हैं। आइये खबर में जानते हैं कि यह कितने दिन में अपडेट होगा।
 | 
CIBIL Score : अब लोन चुकाने के बाद इतने दिन में अपडेट होगा सिबिल स्कोर, जानिये RBI के नियम

HR Breaking News - (CIBIL Score News)।  सिबिल स्कोर का महत्व लोन लेने से पहले तो होता ही है, लोन चुकाने के बाद भी इसका अपडेट होना बहुत जरूरी है। आजकल लोन के अलावा भी कई मामलों में सिबिल स्कोर (CIBIL Score range) की अहमियत है।

इसलिए आरबीआई ने सिबिल स्कोर को अपडेट करने के नियम तय करते हुए अहम निर्देश दिए हैं। लोन चुकाने के बाद भी यह कई बार अपडेट (CIBIL Score update) नहीं होता है तो ग्राहक को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब ग्राहकों को इस समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।

महीने में दो बार होगा सिबिल स्कोर अपडेट-


बैंकों को सिबिल स्कोर (cibil score) अपडेट करने के मामले में हर माह क्रेडिट सूचना कंपनियों को रिपोर्ट करना आवश्यक है। अब इसे माह में दो बार दोहराए जाने का प्रस्ताव है। इसके बाद लोनधारकों या बैंक ग्राहकों को अपनी क्रेडिट जानकारी जल्दी मिल सकेगी। इस व्यवस्था से महीने में 2 बार सिबिल स्कोर अपडेट (cibil score update time limit) हो सकेगा। इसके जल्दी अपडेट होने से लोन चुकाने के बाद बैंक लोनधारकों की वित्तीय स्थिति का सही से मूल्यांकन कर सकेंगे। 

बैंकों व ग्राहकों को होगा यह फायदा-


अब जल्दी से सिबिल स्कोर अपडेट होने से ग्राहकों व बैंकों (bank loan news) को फायदा होगा। ग्राहक इसके जल्दी अपडेट होने से लोन आदि लेने का निर्णय जल्दी व आसानी से ले सकेंगे। वहीं बैंकों को भी ग्राहकों को लोन देने के निर्णय लेने में आसानी रहेगी। एक माह की बजाय पाक्षिक रिपोर्टिंग आवृत्ति होने से क्रेडिट सूचना कंपनियां अपडेट सिबिल स्कोर (CIBIL Score update news) की जानकारी दे सकेंगी।

ऐसे तय होता है सिबिल स्कोर-


3 अंकों की यह संख्या किसी व्यक्ति की बैंक से लोन (bank loan news) या क्रेडिट लेने बाद उसे चुकाने की हिस्ट्री के आधार पर तय होती है। इसी को क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर (cibil score) कहा जाता है। लोन लेते समय बैंक सबसे पहले इसी को चेक करते हैं।

अच्छे क्रेडिट स्कोर की रेंज -


सिबिल स्कोर 300 से 900 (cibil score range) के बीच होता है, सिबिल स्कोर का 750 अंक (good cibil score) का स्कोर बेहतर माना जाता है। इस पर कम ब्याज दरों पर आसानी से लोन मिल जाता है। यह आंकड़ा 600 से कम होने पर सिबिल स्कोर खराब (bad cibil score) ही माना जाता है, इससे लोन मिलने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।