IMD Weather Update : भारी बारिश की चेतावनी जारी, दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान वाले जान लें कल के मौसम का हाल

HR Breaking News - (Weather Update) देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लगभग सभी जगहों पर मानसूनी बारिश हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में भी रूक रूक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने भी दिल्ली-एनसीआर में 8 जुलाई 2025 यानी कल झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे तापमान में गिरावट होगी। कल, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है।
राजधानी के अलावा UP, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और देश के पूर्वोत्तर इलाकों में कल तेज बरसात की आशंका है। पहाड़ी इलाकों में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। इसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल तेज बारिश (IMD Latest Update) का अंदाजा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में यहां के कई इलाकों में तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो यहां सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, ललितपुर, दूसरी तरफ बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
उत्तराखंड के मौसम का हाल
पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश (IMD Rain) से लोग परेशान हैं। यहां के पहाड़ी इलाकों नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ आदि में कल भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने, गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। यात्रा मार्ग और चारधाम पर भी बादल जाने के साथ बारिश होने (weather update) की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर अपडेट
हिमाचल में मंगलवार को फिर से तेज बरसात का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। IMD ने मंडी, कांगड़ा और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मालूम हो कि यहां की चौहारघाटी सिल्हबुधानी के कोरतंग में बीती रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन जानमाल को नुकसान नहीं है।
यहां के सात जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला और सोलन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिले के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका है।
बिहार में कल कुछ ऐसा रहेगा मौसम
IMD के अनुसार, बिहार (Bihar Weather) के कई जिलों में कल बारिश होने के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में मंदी बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और उत्तर-पश्चिमी भागों के जिलों में बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार है।
जबकि शनिवार को राज्य के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। जिस दौरान पटना सहित नौ जिलों में बरसात (weather update) देखने को मिली।