home page

IMD weather update : अगले 24 घंटे में इन 8 राज्यों में भारी बारिश, धूल भरी आंधी मचाएगी कहर

Weather Update : मार्च का महीना अभी खत्म नहीं हुआ है और देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसी बीच IMD ने आने वाले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग (aaj Ka Mausam) ने अगले 24 घंटों में इन आठ राज्यों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।  आईये जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का मिजाज -

 | 
IMD weather update : अगले 24 घंटे में इन 8 राज्यों में भारी बारिश, धूल भरी आंधी मचाएगी कहर

HR Breaking News - (IMD weather Update)। मार्च का महीना खत्म होने वाला है और गर्मी ने भी नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री के करीब जा पहुंचा है। फिलहाल उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में लू की स्थिति बनी हुई है। यही हाल है देश की राजधानी दिल्ली (Delhi today Mausam) समेत आसपास सटे उत्तरी और उत्तर पश्चिमी राज्यों में भी बने हुए हैं।

दिन की शुरूआत तेज चिलचिलाती धूप के साथ होती है और शाम तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाता है। दोपहर में अभी से ही अप्रैल, मई और जून जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है। बीते बुधवार, 2011 के बाद 14 सालों में सबसे ज्यादा गर्म रहा है। इसी बीच IMD ने आने वाले मौसम को लेकर बड़ा जारी किया है। 


पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव - 


मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि पाकिस्तान देश और आसपास के क्षेत्र में क्षोभ मंडल के निचले हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक्साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है, जिसके चलते देश के कई राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है। 


एक्साइक्लोनिक सरकुलेशन का अलर्ट - 


IMD के मुताबिक एक्साइक्लोनिक सरकुलेशन का जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब  (Uttarakhand and Punjab weather) में प्रभाव देखने को मिल सकता है। इन क्षेत्रों में  आज गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही इन राज्यों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चलेंगी।


बारिश के साथ होगी बर्फबारी - 


मौसम विभाग ने बताया की साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic circulation) के बनने की वजह से जम्मू कश्मीर और लद्दाख की घाटियों में आज बारिश के साथ बर्फबारी होने की आशंका है।  वहीं, हिमाचल प्रदेश में अलग अलग जगहों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। 


दिल्ली में बदलेगा मौसम - 


बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) समेत उत्तर भारत के राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते मार्च के महीने में ही गर्मी ने पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि अब दिल्ली में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया है कि आज दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसके अलावा, आज से दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा (Haryana ka Mausam) में 29 मार्च तक और 28 मार्च तक पंजाब में तेज स्पीड में हवाएं चल सकती हैं। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 27 मार्च को तेज धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। 

मौसम विभाग (Weather update) के ताजा अपडेट के मुताबिक 29 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हो सकती है। 

इन राज्यों में होगी बरसात - 

मौसम विभाग (Weather update) ने दक्षिण पश्चिम राज्यों में भी बारिश की भविष्यवाणी की है। IMD के मुताबिक छत्तीसगढ़ से लेकर गल्फ का मन्नार तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल (Kerala Weather) और गोवा के मौसम में भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है। मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल तमिलनाडु और पुडुचेरी में 27 मार्च को बारिश होने की संभावना है।

24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज - 

IMD की लेटेस्ट मौसम रिपोर्ट (latest Mausam update) के मुताबिक उत्तर पश्चिमी मैदानी भागों में अगले 24 घंटे में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। पूर्वी भारत में 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट आ सकती है, जबकि गुजरात (Gujarat Weather) और महाराष्ट्र में अगले 3 दिन तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। मध्य भारत जैसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार (Bihar Weather) जैसे राज्यों में भी आने वाले 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान की वृ़द्धि देखने को मिल सकती है।