IMD Weather Update : दिल्ली एनसीआर सहित इन राज्यों में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
Weather Update : बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला लग रहा है। जून के इस आखिरी हफ्ते में मौसम में खूब परिवर्तन देखने को मिला है। कभी बारिश और कभी गर्मी की उमस ने हाल बेहाल किया हुआ था लेकिन अब इसी बीच मौसम विभाग (IMD Weather Update ) ने दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में धुआंधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।

HR Breaking News (Weather Alert) देश के कई राज्यों में मानसून का आगमन हो चुका है। कई राज्यों में दो तीन से इस तेज बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
अब इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Rain Alert) समेत कई जिलों में धुआंधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में इन राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिलने वाला है।
हिमाचल में मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) ने हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
इसके साथ ही बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में तेज बारिश को लेकर अलर्ट (IMD Weather Allert)जारी करने के साथ ऑरेंज अलर्ट (himachal pradesh rain alert)भी जारी किया गया है।
भारी बारिश के चलते बंद कए गए स्कूल
यहां तक कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Ka Mausam) में भारी बारिश और लैंडस्लाइड को देखते हुए चार जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान किया गया हैं। इस दौरान यातायात पूरी तरह से ठप कर दिए गए हैं और कई बिजली ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में 6 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। इस भारी बारिश के चलते प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।
उत्तराखंड में क्यों हुआ रेड अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड (Uttrakhand Weather Forecast)के कई जिलों में आज 30 जून को रेड अलर्ट जारी किया था। इन जिलों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और नैनीताल का नाम शामिल हैं।
इस अलर्टनेस को देखते हुए और सुरक्षा पर गौर करते हुए चारधाम यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया था, लेकिन अब इसे एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है।
पंजाब और चंडीगढ़ का मौसम
इसके अलावा मौसम विभाग (IMd Weather Updates)ने पंजाब के पटियाला, संगरूर, लुधियाना और रूपनगर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिनों चंडीगढ़ (Chandigarh Weather Updates)में 119.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया और इससे ट्रैफिक भी खूब प्रभावित हुआ।
दिल्ली में मानसून का आगमन
दिल्ली-एनसीआर के मौसम (Delhi NCR Ka Mauasam) की बात करें तो दिल्ली में बीते दिनों दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंच गया और मानसून ने तय समय से नौ दिन पहले ही देश के हिस्सों को कवर कर लिया। आज 30 जून को भी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भी गरज-चमक और तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।