IMD Weather Update : दिल्ली में मौसम लेगा करवट, इन राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट
Weather Forecast : देशभर के कईं हिस्सों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा हैं। दिल्ली-एनसीआर में अब लगातार तापमान में तेजी के कारण गर्मी का प्रकोप बढने वाला हैं। लेकिन मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया हैं कि इसके साथ देश के (weather today) कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी का भी पूर्वानुमान जताया जा रहा हैं आइए जानते हैं देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल...

HR Breaking News - (Today's Weather)। दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है, जिससे लोगों को सुरज की तपत सताने वाली है। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार से 26 मार्च तक तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होने की चेतावनी जारी की है। रविवार को आसमान साफ रहेगा, अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग (weather Update) ने बताया कि आने वाले दो दिन, 25 और 26 मार्च को मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेल्सियस (aaj ka mausam) तक रह सकता है। हालांकि, 27 और 28 मार्च को आंशिक बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
बंगाल में बारिश की संभावना -
पश्चिम बंगाल (West Bengal Weather) के कई हिस्सों में आज आंधी और बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और हवाओं के रुख के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिलों में तेज हवा, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम (temperature today) बारिश की संभावना है। नदिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान और उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में शनिवार को तेज हवा, बिजली गरजने के साथ हल्की बारिश और तूफान आने की संभावना है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam) में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। लखनऊ, बदायूं, बरेली, आगरा ताज, और अलीगढ़ जैसे कई जिलों में आज मौसम साफ रहेगा। इस दौरान (IMD weather Report) प्रदेश में किसी भी हिस्से में बारिश या तेज हवा का कोई अंदेशा नहीं हैं। दिन के वक्त धूप की तपत से गर्मी का एहसास जरूर होगा लेकिन रात में तापमान गिर सकता हैं।
24, 25 और 26 मार्च को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 27 और 28 मार्च को भी मौसम साफ रह सकता है। इस तरह प्रदेश में इस हफ्ते मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है।
उत्तराखंड में कुछ हिस्सों में बरसेंगे बादल -
मौसम विभाग (weather Update) के अनुसार आज उत्तराखंड में ज्यादातर जगह धूप खिली रहेगी। कुछ जगहों पर, जैसे पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़, हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन मैदानी इलाकों में धूप तेज होने से गर्मी बढ़ सकती है।
आईएमडी की रिपोर्ट्स (IMD latest Mausam Update) के अनुसार पहाड़ों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जिससे ठंडक बनी हुई है। आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई हैं। ऐसे में सुबह और शाम के समय ठिठुरन बरकरार है।