home page

IMD Weather Update : अगले 72 घंटे इन राज्यों में मूसलाधार बारिश, 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

IMD Weather Update : देशभर के अलग-अलग इलाकों में मौसम अपना रूख दिखा रहा है। कहीं तपती गर्मी ने लोगो के हाल को बेहाल कर दिया है तो वहीं कई जगहों पर हैव्वी बारिश भी लोगो के लिए एक परेशानी बन गई है। अगले 72 घंटों के मौसम को लेकर भी IMD ने बड़ा अपडेट जारी किया है तथा बताया है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। आइए खबर में जानते है कि आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है मौसम।
 | 
IMD Weather Update : अगले 72 घंटे इन राज्यों में मूसलाधार बारिश, 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

HR Breaking News : (IMD Update) देशभर में मौसम करवट लेता जा रहा है। ज्यादातर जगहों पर मॉनसून ने अपने पैर पसार लिए है। देशभर में बदल रहे मौसम के मिजाज को देख आईएमडी ने आने वाले दिनों के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी हुए अपडेट में बताया गया है कि अगले 72 घंटे में देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। 


मौसम विभाग का कहना है कि पूरे उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में मानसून अपना विस्तार कर सकता है इसके प्रभाव से अगले 6 से 7 दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बरसात का दौर देखने को मिलेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कल से 1 जुलाई के दौरान तेज बरसात होने के आसार हैं।

 

 

कहां-कहां पहुंचा मानसून 


IMD लखनऊ के अनुसार, मानसून (monsoon latest updates) की उत्तरी सीमा अब जैसलमेर, बीकानेर, भरतपुर और रामपुर से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि परिस्थितियाँ पूरी तरह से अनुकूल हैं और अगले 3 से 4 दिनों के भीतर मानसून पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी आगोश में ले लेगा।

 


अगले कुछ दिन रहेगा बारिश का दौर


आज भी यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों के कुछ स्थानों पर तेज बरसात होने की संभावना है। वहीं, 29 जून के दौरान बारिश के साथ अधिकतर हिस्सों में बिजली की गरज पड़ने के आसार हैं। 30 जून को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश पड़ सकती है। अगले महीने यानी एक जुलाई की शुरुआत मूसलाधार बारिश से हो सकती है। 

 

तापमान होगा कम


IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। लेकिन बाद में भारी बारिश के प्रभाव से अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट धीरे-धीरे हो सकती है। 

आपके राज्य में कुछ ऐसा रहेगा मौसम


उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh weather) के अलावा मानसून का प्रभाव अगले कई राज्यों में देखने को मिलेगा। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 28 जून से 3 जुलाई के बीच बारिश का अलर्ट (IMD Rain Alert) जारी किया गया है। इन बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।

दिल्ली में मंडराने लगे बादल


उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून (monsoon latest updates) ने दस्तक दे दी है। लेकिन, दिल्ली अभी इंतजार की कतार में लगी हुई है। हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD latest update) ने 28 जून को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 29 जून के लिए बारिश के आसान नहीं बने हुए हैं। 

बिहार के मौसम को लेकर अपडेट


उत्तर भारत (UP Weather latest updates) के दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी 28 जून से 30 जून के दौरान बारिश के आसार बने हुए हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। 
 

News Hub