Kal Ka Mausam : 15 अगस्त को इन राज्यों में आफत बनेगी बारिश, जानिए आपके राज्य के मौसम का हाल
47
HR Breaking News - (weather update) वैसे तो इस समय में देश की राजधानी दिल्ली में सुबह से ही धुआंधार बारिश देखी जा रही है। आईएडी ने भी आज 14 अगस्त को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD Alert) का कहना है कि दिल्ली में पूरे दिन बारिश होने के आसार है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि कल 15 अगस्त को दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस सकती है।
दिल्ली से देहरादून तक बारिश का सिलसिला जारी
यूपी (UP Weather Forecasy) में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते दिनों सीतापुर में अचानक मौसम बदलने के कारण झमाझम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान यूपी के लखनऊ, आगरा, उरई, बस्ती, बांदा, सुल्तानपुर और अयोध्या समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। आज 14 अगस्त को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर भारी बारिश व गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी (UP Ka Mausamj)में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि, 17 अगस्त के बाद बारिश में कमी आने के आसार है।
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) का कहना है कि यूपी में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार है। इस दौरान लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा और अमरोहा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के मौसम का अपडेट
बिहार के मौसम (Bihar Ka Mausam)की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान मौसम ऐसा ही बना रहने वाला है। हालांकि गुरुवार को पटना सहित राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ बिजली चमकने को लेकर भी आसार जताए गए हैं। इस दौरान किशनगंज जिले में भारी बारिश को आसार हैं।
उत्तराखंड में बारिश ढा रही कहर
उत्तराखंड के मौसम (Himachal Pradesh Weather ) पर गौर करें तो उत्तराखंड में भारी बारिश रूक ही नहीं रही है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के इन जिलों बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है और देवप्रयाग, डोईवाला, रुड़की, लक्सर, चकराता, रामनगर और इनके आस पास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग आज हिमाचल (Himachal Pradesh Weather Forecast)के कई क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 अगस्त को कई क्षेत्रों में मौसम साफ रहने और कुछ जगह हल्की बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है।
