Kota Mandi Bhav : गेहूं के दाम 2600 पार, 3350 पर पहुंचा धान, जानें ताजा मंडी भाव
Mandi Bhav : लगातार बढ़ रही महंगाई का प्रभाव गेंहू की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। फिलहाल गेंहू के दाम एमएसपी से भी ज्यादा है। फिलहाल गेहूं की एमएसपी (Wheat MSP) 2,425 रुपये प्रति क्विंटल है। हालांकि आज मंडियों में गेंहू की कीमत 2600 से भी ऊपर पहुंच गई है। इसके अलावा धान की कीमत 3350 रुपये प्रति क्विंटल चल रही है। ऐसे में आइए जानते हैं ताजा मंडियों के भाव क्या है।
HR Breaking News (Wheat Price Today)। गेंहू की कीमतों में पिछले काफी दिनों से इजाफा देखा जा रहा है। आज गेंहू की कीमत एमएसपी से 175 रुपये ज्यादा चल रही है। ऐसे में आम लोगों के लिए एक वक्त की रोटी को अरेंज करना भी मुश्किल हो रहा है।
गेंहू (Gehu ki kemat) के अलावा धान की की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। फिलहाल धान की एमएसपी के बारे में बात करकें तो ये 2369 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से चल रही है। आज धान की कीमत एमएसपी से 981 रुपये ज्यादा चल रही है। खबर में जानिये मंडियों के ताजा रेट।
भामाशाहमंडी में ये हैं सोने के दाम
भामाशाहमंडी में शनिवार को सभी कृषि जिन्सों की आवक लगभग 35000 कट्टे की रही है। गेहूं 25, सोयाबीन 50, चना 50 रुपए प्रति क्विंटल तक मंदा रहा है। लहसुन (Garlic price today) की आवक के बारे में बात करें तो ये लगभग 5000 कट्टे की आवक रही है। भाव 2200 से 8500 रहे हैं।
बॉक्स पैकिंग लहसुन की कीमत 4000 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल रही है। लहसुन 300 मंदा रहा है। किराना बाजार में खाद्य पदार्थों (Today Mandi Bhav) के भाव स्थिर रहे हैं।
आज गेहूं की कीमत 2551 से 2651 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रही है।
धान सुगन्धा 2200 से 2551 रुपये प्रति क्विंटल (Paddy Sugandha Price) के हिसाब से मिल रहा है।
धान (1847) 2600 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
धान (1509) 2200 से 2901 रुपये प्रति क्विंटल (Paddy Price per 100 kg) रहे।
धान (1718) 3000 से 3350 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
धान पूसा (Paddy Pusa ki Kemat) 2700 से 3101 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
सोयाबीन 4000 से 4721 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
सरसों (Mustrad price today) 6400 से 6900 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
अलसी 6800 से 7400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
ज्वार शंकर 2200 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
ज्वार सफेद (Jowar white Price) 2800 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
बाजरा 2000 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
मक्का 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल (Maize Price) रहे।
जौ नया 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
तिल्ली 7000 से 9100 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
मैथी (Methi ki kemat) 3800 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
कलौंजी 16000 से 20000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
धनिया नया सूखा बादामी 6000 से 7200 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
धनिया नया ईगल (Corriender price) 6500 से 7400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
मूंग 6500 से 7300 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
उड़द पुराना 4000 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
उड़द नया (Urad Dal Price) 5500 से 6800 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
चना देशी 5200 से 5701 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
चना मौसमी (Chana mausam Ki Kemat) 5000 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल रहे
चना पेप्सी 5000 से 5750 प्रति क्विंटल रहे।
जानिये अन्य खद्य पादार्थों की कीमत
खाद्य तेल की कीमत : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2230, चंबल 2200, सदाबहार 2120, लोकल रिफाइंड 1965, दीप ज्योति 2135, सरसों स्वास्तिक 2825, अलसी 2365 रुपए प्रति टिन के हिसाब से मिल रहा है।
मूंगफली : मूंगफली की कीमत (price of peanuts) के बारे में बात करें तो मूंगफली ट्रक 2815, कोटा स्वास्तिक 2380, सोना सिक्का 2630, कटारिया गोल्ड 2390 रुपए प्रति टिन का रेट चल रहा है।
वनस्पति घी : स्कूटर 1840, अशोका 1840 रुपए प्रतिटिन के हिसाब से मिल रहा है।
चीनी : 4340 से 4360 क्विंटल के रेट (Sugar price today) से बिक रही है।
देसी घी : मिल्क फूड 8880, कोटा फ्रेश 8700, पारस 8950, नोवा 8900, अमूल 9400, सरस 9400, मधुसूदन 9280 रुपए प्रतिटिन के हिसाब से चल रहा है।
चावल व दाल : बासमती चावल 7000-8500, मूंग दाल (Moong dal Price) 8000-8500, मूंग मोगर 9000-9500, उड़द दाल 8000-9000, तुअर दाल 8000-10800 क्विंटल रहा है।
