Mandi Bhav 2025 : नॉन स्टॉप दौड़ रहे गेहूं के रेट, किसानों की हुई मौज
Mandi Bhav Today : गेहूं के भाव में एक बार फिर से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। पिछले काफी दिनों से कई दिनों तक गेहूं के रेट स्थिर रहने के बाद अब एक बार फिर से सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। अब आए दिन गेहूं के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। इससे किसानों को फायदा हो रहा है। ज्यादातर में मंडियों में गेहूं का भाव MSP (wheat rate today) से काफी ऊपर हो गया है। आईये जानते हैं आज का ताजा भाव -
HR Breaking News - (Gehu price hike)। गेहूं की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी (mandi bhav today) देखने को मिल रही है। इसके रेट आए दिन ही बढ़ते जा रहे हैं। कई मंडियों में गेहूं का रेट हाई लेवल पर जा पहुंचे हैं। किसान अब मंडियों में स्टॉक गेहूं को लेकर पहुंच रहे हैं। कई मंडियों में गेहूं के रेट 4 हजार रुपये क्विंटल के करीब पहुंच गए हैं। अधिकतर मंडियों में गेहूं का न्यूनतम रेट 2750 रुपये प्रति क्विंटल बने हुए हैं।
अब इतने में बिक रही गेहूं -
कुछ दिन पहले तक ही मंडियों में गेहूं का रेट (gehu ka bhav) 2500 रुपये क्विंटल के करीब था, जो अब 300 से 400 रुपये और बढ़कर 2800 रुपये क्विंटल हो गया है। उधर, उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। दरअसल, गेहूं के रेट बढ़ने से आटे के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा अन्य कई फसलों के भाव में बढ़ौतरी हुई है तो कुछ फसलों के रेट में स्थिरता देखी जा रही है। इसके परिणामस्वरूप कई मंडियों (mandi bhav today) में अलग अलग फसलों के भाव में बदलाव नजर आया है।
दिल्ली मंडी
MP लाइन गेहूं भाव 2800
UP लाइन गेहूं भाव 2800
राजस्थान लाइन गेहूं भाव 2800
डबरा मंडी मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2525
पटना गेहूं भाव 2740
देहरादून गेहूं का भाव 2720
जयपुर मंडी गेहूं भाव 2700
अलवर मंडी गेहूं भाव 2670
जलगांव मंडी गेहूं भाव 2800
श्री गंगानगर मंडी गेहूं नेट भाव 2690
कोयम्बटूर मंडी गेहूं नेट भाव 2950 से 2980
मुंबई मंडी
गेहूं राजस्थान नेट भाव 2700
गेहूं मध्य प्रदेश नेट भाव 2700
गेहूं उत्तर प्रदेश नेट भाव 2690
पुणे मंडी
मध्य प्रदेश लोकवान नेट भाव 2810
उत्तर प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2780
राजस्थान मिल क्वालिटी नेट भाव 2790
अहमदनगर मंडी
मध्य प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2760
उत्तर प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2770
मध्य प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2610
मथुरा मंडी गेहूं भाव 2500
औरैया मंडी गेहूं भाव 2460
बहराइच मंडी गेहूं भाव 2515
इटावा मंडी गेहूं भाव 2500
समस्तीपुर मंडी गेहूं भाव 2620 से 2720
ग्वालियर मंडी गेहूं भाव 2525
नजफगढ़ मंडी गेहूं भाव 2550 से 2600
नरेला मंडी गेहूं भाव 2600 से 2650
गोंडा मंडी गेहूं भाव 2550
बहजोई मंडी गेहूं भाव 2560
बिल्सी मंडी गेहूं भाव 2500
उदयपुर मंडी गेहूं भाव 2660 स्थिर
पटना मंडी गेहूं भाव 2740 स्थिर
