Mandi Bhav : दोलों की कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिये उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश की मंडी का ताजा भाव
Mandi Bhav : लगातार बढ़ रही महंगाई का प्रभाव खाद्य पदार्थों की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले काफी समय से दलों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन अब इसकी कीमत पर ब्रेक लग गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश की मंडियो में दालों की ताजा कीमत क्या है।
HR Breaking News - (Today Mandi Bhav)। पिछले काफी समय से दालों की कीमतों में तेजी का दौर देखने को मिल रहा था। इसकी वजह से आम लोगों की जेब ढीली हो गई थी। हालांकि अब एक बार फिर से दालों की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। त्योहारी सीजन के बावजूद भी दालों की कीमत कम हुई है।
दालों की कीमतों में आई स्थिरता-
अरहर और उड़द की अपेक्षा मूंग और मसूर की दालों की कीमतों (Moong and Masoor Dal prices) में स्थिरता देखी जा रही है। दिल्ली में देसी मशहूर के भाव बिना किसी बदलाव के 6625 रुपए प्रति क्विंटल पर बने हुए हैं। वही आयातित मसूर की कीमत में भी मुंद्रा, कांडला और हजीरा बंदरगाहों पर 5825 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच में बना हुआ है।
भावों में नहीं आया उछाल-
कनाडा से मसूर (Masoor Dal price) की बड़ी खेप भारतीय बंदरगाहों पर जा पहुंची है, इसकी वजह से बाजार में पर्याप्त सप्लाई बनी हुई है और इसलिए भावों में कोई तेज उछाल देखने को नहीं मिला है। वैश्विक स्तर पर मसूर का उत्पादन अनुमान भी ऊंचा ही रहा है। इसकी वजह से कीमतों पर दबाव बना हुआ है।
अच्छी खपत की बनी मांग-
वहीं बिहार (Bihar Mandi rate), बंगाल और असम जैसे उपभोक्ता राज्यों से इस सीजन में अच्छी खपत मांग बनी हुई है। हालांकि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की मंडियों में मसूर की आवक कुछ कम हो गई है। नेफेड ने भी 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में 6,711 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मसूर नीलाम की गई है। वहीं दूसरी ओर, मूंग बाजार में भी इस समय कोई खास हलचल नहीं है।
मंडियों में स्थिर हुए भाव-
उत्पादक मंडियों में मूंग की कीमत (Moong Mandi Price Today) स्थिर बनी हुई है। इंदौर में बोल्ड मूंग 8,300 रुपये, जयपुर में बमकी मूंग 7,600 रुपये, अकोला में चमकी मूंग 7,400 रुपये और जलगांव में कर्नाटक लाइन की चमकी मूंग 8,700 रुपये प्रति क्विंटल पर बनी हुई है। वहीं दीपावली (Diwali 2025) की छुट्टियों की वजह से फिलहाल कारोबार कुछ सुस्त रहा है। हालांकि त्यौहार के बाद नई फसल की आवक बढ़ने की संभावना लगाई जा रही है।
मूंग की बुआई हुई कम-
इस सीजन में मूंग की बुआई पिछले साल से थोड़ी कम जरूर रही है। हालांकि उत्पादन अनुमान बेहतर रही है। इसके साथ ही, सरकार द्वारा केंद्रीय पूल से मूंग की नियमित बिकवाली भी की है, इसकी वजह से बाजार में बड़ी तेजी के उम्मीद सीमित ही रही है। नेफेड ने 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश (MP Mandi Bhav) की खरीफ 2025 की मूंग को 5,012 से 5,308 रुपये और राजस्थान की खरीफ 2024 की मूंग को 6,205 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेच दिया है। ऑल ओवर देखा जाए तो मूंग और मसूर दोनों की कीमत बाजार का रुख मुख्य रूप से खपत मांग और सरकारी हस्तक्षेप पर निर्भर करेगा।
