Mandi Bhav : मंडी में फसलों के नए भाव जारी, दाल, गेहूं समेत जानें सभी की कीमतें
Mandi Bhav : देशभर की मंडियों में इन सर्दियों के मौसम में फसलों की आवक जारी है। अब सर्दियों के मौसम में सर्दी का सितम जारी है और इस सर्दी के मौसम में मंडियों में फसलों के नए भाव जारी किए जा चुके हैं। मंडियों में दाल, गेहूं समेत अन्य फसलों के दाम (crop prices) जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि मंडियों में गेंहू समेत अन्य फसलों के दाम क्या चल रहे हैं।
HR Breaking News (Mandi Bhav) सर्दियों के मौसम में मंडियों में गेहूं समेत अन्य फसलों के थोक भावों में खूब हलचल देखने को मिल रही है। जहां कई फसलों में मामूली तेजी देखी गई है तो कहीं नरमी देखने को मिली है। आज 4 दिसंबर को मंडियों (mandi bhav) में दाल, गेहूं समेत अन्य फसलों के दाम जारी किए गए हैं। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि मंडी में सोयाबीन, गेहूं, चना के ताजा भाव क्या चल रहे हैं।
गेहूं दड़ा का भाव
गल्ला की बात करें तो गेहूं दड़ा का भाव (Wheat Dadra Price) 2625-2675 रुपये प्रति क्विंटल , आर।आर। कि किस्म 21 का भाव 2700-2750 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं फार्म का रेट 2800-2850 रुपये प्रति क्विंटल, जौ का भाव 2250-2350 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार का भाव 2100-2150 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा का भाव 2000-2250, मकाई का भाव (price of maize) 1900-2200 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचा जा रहा है।
दलहन की कीमतें
दलहन की कीमतों (prices of pulses) की बात करें तो चना दाल की कीमत 5300-5400 रुपये प्रति क्विंटल पर बेची जा रही है। अरहर का भाव 5500-5600 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मसूर की कीमत 5650-5850 रुपये प्रति क्विंटल, मटर का भाव 3300-3400 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द हरा का दाम 10800-11100 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द काला के रेट 5500-7000 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग का भाव 6000-7800 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है।
दाल के रेट
अरहर फूल का भाव (Arhar flower price) 10000-10100 रुपये प्रति क्विंटल, अरहर की कीमतें 7400-7500 रुपये प्रति क्विंटल, चना दाल के रेट 6700-6800 रुपये प्रति क्विंटल, मटर दाल की कीमत 4200-4300 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर मलका 7050-7100, मसूर दाल का भाव 7250-7300 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द दाल 7200-12000, उड़द धोवा का भाव 8200-10200 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग दाल की कीमत 8000-9500 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग धोवा के दाम (Moong Dhowa Price) 8500-10000 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है।
चावल की किस्मों के रेट
चावल में अरवा चावल की कीमत (Arwa rice price) 2800-4000 रुपये प्रति क्विंटल, बासमती 1 नं की कीमत 10500-11000 रुपये प्रति क्विंटल पर चल रही है। सेला चावल का भाव 3000-4000 रुपये प्रति क्विंट, बासमती 2 नं की कीमत 7000-8000 रुपये प्रति क्विंटल पर बेची जा रही है।
आटा ओर तिलहन के भाव
आटा के भाव पर गौर करें तो प्रति 50 किग्रा आटा के भाव (flour prices) 1500-1600 रुपये पर चल रहे हैं। मैदा का भाव 1550-1580 प्रति 50 किग्रा पर बेचा जा रहा है। वहीं, सूजी के भाव 1630-1650 रुपये पर बेची जा रही है। बात करें तिलहन के भाव की तो लाही तिलहन की कीमत 6500-6650 रुपये प्रति क्विंटल पर बेची जा रही है और अलसी का भाव 4600-5000 रुपये प्रति क्विंटल, तिलहन का भाव 4600-5000 रुपये प्रति क्विंटल, अण्डी का रेट 4800-5000 रुपये प्रति क्विंटल ,तिल्ली का भाव (feeling of spleen) 9000-11600 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली दाना शिवपुरी की कीमत 9500-10600 रुपये प्रति क्विंटल,बटाली का भाव 9300-10300 रुपये प्रति क्विंटल,सेहुंआ का भाव 4000-4500 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है।
तेल की क्या चल रही कीमतें
तेल के भाव (Tel Ke Rate) की बात करें तो हर तेल के भाव अलग-अलग होते हैं। जैसे कि सरसों कोल्हू के तेल के भाव 15300-15400 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है और अलसी का भाव 14600-14700 रुपये, अण्डी के तेल का भाव 13900-14000 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, खली में सरसों की खली के भाव 2350-2400 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचा जा रहा है और अलसी 6000-6100 रुपये प्रति क्विंटल, अण्डी 1400-1450 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है।
वनस्पति और गुड़ के भाव
वनस्पति की कीमतों की बात करें तो वनस्पति बावर्ची 1775-1769 की कीमत 1775-1769 प्रति 15 लीटर पर बेची जा रही है और मयूर की कीमत (Peacock Price) 1775-1769 रुपये प्रति 15 लीटर पर बिक रही है। वहीं, गुड़ में पन्सेरा का भाव 4100-4200 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचा जा रहा है और मंगलोर लड्डू का भाव (Mangalore Laddu Price) 4700-4800, देशी भेली का भाव 4600-4700 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचा जा रहा है।
कहां क्या चल रहे शक्कर दाना के भाव
शक्कर दाना (price of sugar grains) कि किस्म एम।30 का भाव 4400-4480 प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है। देशी घी में खुर्जा का भाव 68000-69000 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचा जा रहा है और औरैय्या में देसी घी का भाव 62000-63000 रुपये प्रति क्विंटल , माधौगढ़ 61000-62000 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचा जा रहा है।
निम्न शहरों में बरदाना की कीमतें
बरदाना की कीमतों (Bardana prices) की बात करें तो 3 वीएस की कीमत 5200-6500 पर चल रही है और हरा पट्टा में बरदाना का भाव 7000-7200, बीटी में बरदाना की कीमतें 8600-8800, सुतली में 72 इंच बरदाना की कीमतें 13000-13100 रुपये प्रति क्विंटल पर बेची जा रही है और सुतली में 90 इंच बरदाना की कीमतें 15500-16000 रुई प्रति क्विंटल पर बेची जा रही है और गुजरात की किस्म 797 की कीमत 13000-13100, देशी बंगाल में बरदाना की कीमतें (Bardana prices) 14400-14500 रुपये प्रति क्विंटल पर चल रही है।
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
कानपुर के सर्राफा बाजार में चांदी प्रति किग्रा (silver per kg Price) 999 टंच की कीमत 181000 पर बेची जा रही है और सिक्का प्रति नग का भाव 1800-1900 रुपये पर बेचा जा रहा है। वहीं, प्रति 10 ग्राम सोना के बिस्कुट के भाव 131000 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, गिन्नी प्रति नग की कीमत 97500-98000रुपये पर चल रही है।
