home page

Gold Rates : सोने की कीमतों में 2026 में कितनी होगी बढ़ौतरी, आ गई ताजा रिपोर्ट

Gold Rates :वर्ष 2025 का आखिरी महीना चल रहा है और कुछ ही दिनों में साल 2026 की शुरुआत हो जाएगी। इस साल सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी देखी गई है। अब हाल ही में सोने की कीमतों से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है, जिसके तहत अगले साल यानी 2026 में भी सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी रहने वाला है। आइए खबर में जानते हैं सोने की कीमतों (Gold Forecast) से जुड़े अपडेट के बारे में। 

 | 
Gold Rates : सोने की कीमतों में 2026 में कितनी होगी बढ़ौतरी, आ गई ताजा रिपोर्ट

HR Breaking News (Gold Rates) सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। अब इस साल भी सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी देखी गई है और एक रिपोर्ट के तहत यह भी साबित हो गया है कि इस समय की तरह आगामी साल में भी सोने की कीमतों (Gold Rates Updates) में तेजी का सिलसिला बरकरार रहने वाला है। यानी की सोने में अगले साल भी सोने की कीमतों में बढ़त देखी जाने वाली है।

 

 

सोने की कीमतों में होगा इतना इजाफा 


रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि आगामी साल 2026 में सोने की रफ्तार ऐसी ही बनी रहने वाली है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के नोट के अनुसार कैलेंडर साल 2026 में सोने की कीमतों में लेवल से 15 से 30 परसेंट तक इजाफा देखने को मिल सकता है। हालांकि इस वर्ष 2025 में अब आखिरी महीने दिसंबर में US टैरिफ और जियोपॉलिटिकल चिंताओं के बैकग्राउंड में इन्वेस्टर्स के सोने में इन्वेस्टमेंट के चलते सोने के भाव (Sone Ke Bhav) 53 परसेंट तक बढ़ गए हैं। 

क्यों बढ़ रहा गोल्ड में इन्वेस्टमेंट


रिपोर्ट के अनुसार कई कारणों के चलते 2026 में सोने की कीमतों (Gold prices in 2026) मे इजाफा हो सकता है। इन कारणों में गिरती यील्ड, बढ़े हुए जियोपॉलिटिकल स्ट्रेस और सेफ्टी की ओर झुकाव के चलते सोने को मजबूती मिल सकती है और इस दौरान सोने की कीमतें ओर ऊपर जाने की संभावना है। ऐसी स्थिती में सोना 2026 में वर्तमान लेवल से 15 परसेंट से 30 परसेंट तक इजाफा हो सकता है।  उनका कहना है कि गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold Exchange Traded Funds) के माध्यम से लोग गोल्ड में इन्वेस्टमेंट को बढ़ा रहे हैं। 

इन्वेस्टर्स को दी यह सलाह 


डेट के अनुसार, ग्लोबल गोल्ड ETF (Global Gold ETF) में CY25 में अब तक $77 बिलियन का इनफ्लो हो गया है, जिससे उनकी होल्डिंग्स में 700 टन से ज्यादा का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर हम शुरु के पॉइंट को और बीते वर्ष मई 2024 तक के आंकड़ों को देखें तो भी कुल गोल्ड ETF होल्डिंग्स में तकरीबन 850 टन का इजाफा हुआ है। गोल्ड की कीमतों का यह आंकड़ा आधे से कम रहा है।

इस स्थिती में गिरेंगे सोने के भाव 


रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कीमतों (sone ki kimatein) में आगामी साल 2026 में 5 परसेंट से 20 परसेंट तक गिरावट आ सकती है, लेकिन ऐसा तभी संभव है, जब डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी (Donald Trump's policy)  सफल होगी। इसका फायदा यह होगा कि इससे US में फिस्कल सपोर्ट से लगी आस की मजबूत ग्रोथ होगी। रिपोर्ट में यह अलर्ट किया गया है कि आगामी समय में रिफ्लेशन एक्टिविटी बढ़ने के साथ ही ग्लोबल ग्रोथ बढ़ेगी। महंगाई बढ़ने के साथ ही फेड को 2026 में रेट होल्ड करने के लिए नई मजबूती मिलेगी।

रिस्क-ऑन रोटेशन को मिलेगी नई दिशा


रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्ग-टर्म यील्ड (Long-Term Yield) बढ़ने के साथ ही US डॉलर को भी नई मजबूती मिलेगी। रिपोर्ट के तहत यील्ड में इजाफे और मजबूत करेंसी से गोल्ड रखने की अपॉर्चुनिटी कॉस्ट में इजाफा होगा और कैपिटल वापस US एसेट्स की तरफ जा सकेगा। इतना ही नहीं इकोनॉमिक सेंटिमेंट में बड़े पैमाने पर रिस्क-ऑन रोटेशन को नई दिशा मिलेगी।