home page

Mandi Bhav : धान और गेहूं की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार, जानिये आज का ताजा मंडी भाव

Mandi Bhav today : लगातार बढ़ रही महंगाई के साथ साथ गेहूं और सोयाबीन की कीमतों में भी उछाल दर्ज किया जा रहा है। उछाल आने की वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ रही है। इसके अलावा अगर चने की कीमत के बारे में बात करें तो चने की कीमतों में गिराववट दर्ज की जा रही है। चलिए जानते हैं आज का मंडी भाव-

 | 
Mandi Bhav : धान और गेहूं की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार, जानिये आज का ताजा मंडी भाव 

HR Breaking News - (Wheat rate)। गेहूं और सोयाबीन की कीमतों में बदलाव दर्ज किया जा रहा है। अब इन दोनों फसलों की कीमतों में ही तेजी दर्ज की जा रही है। तेजी आने की वजह से जहां एक ओर किसानों को लाभ हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर आम लोगों की जेब ढ़ीली होती नजर आ रही है। आइए जानते हैं आज मंडी (Aaj Ka Mandi Bhav) में प्रमुख फसलें किस रेट मिल रही है।

गेहूं की कीमत में आई तेजी-

गेहूं की कीमत (gehu ka bhav) अब प्रति क्विंटल के हिसाब से भी तेज हो गई है। तेजी आने के बाद गेहूं की कीमत 2750 रुपये क्विंटल तक जा पहुंची है। इनमें 150 रुपये तक की प्रति क्विंटल पर बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। इससे पहले ये 2600 रुपये के आसपास बिक रही थी। इसके अलावा सोयाबीन की अधिकतम कीमत (soyabean maximum price) अब  4720 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंची है। इसमें 50 रुपए की बढ़ौतरी प्रति क्विंटल के हिसाब से दर्ज की जा रही है। वहीं कुछ मंडियों में गेहूं व सोयाबीन की अधिकतम कीमत भी अलग अलग रही है।


चने का ये हैं रेट-

चने की कीमत के बारे में बात करें तो अब चने की कीमत में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। आज चने की कीमत में 60 रुपये तक की गिरावट आई है। चने की औसत कीमत 5600 रुपये प्रति क्विंटल पर जा पहुंची है। हालांकि, किस्मों व गुणवत्ता के हिसाब से चने की कीमत भी अलग अलग ही बनी हुई है। इस दौरान गिरावट के बाद चना मौसमी 5020 से लेकर 5610 रुपये प्रति क्विंटल के रेट से मिल रहा है। चना देशी (desi chane ka rate) 5210 से लेकर 5605 और चना पेप्सी 5005 से लेकर 5614 रुपए प्रति क्विंटल की कीमत पर जा पहुंचा है।


सिरसा मंडी  में धान की कीमत-

धान 1509 की कीमत 2930 रुपये प्रति क्विंटल।
धान 1847 की कीमत 2600 रुपये प्रति क्विंटल।
धान PB1 की कीमत 3000 रुपये प्रति क्विंटल।

रतिया मंडी में धान का भाव 1509 से 2885 रुपये प्रति क्विंटल।

सिरसा मंडी में धान की कीमत 1401 भाव 3235 पर रही है।

टोहाना मंडी में धान 1885 की कीमत 3100 रुपये पर रही है।


डबरा मंडी (Dabra)

धान 1509 भाव 2600 से 2750
धान 1718 भाव 2700 से 2800
रतिया मंडी में धान 1509 कंबाइन भाव 2931 पर पहुंच गई है।


समालखा मंडी में धान की कीमत-

धान 1121 की कीमत 4100 पर स्थिर है।
धान 1718 की कीमत 3451 स्थिर है।
धान 1885 की कीमत 3471 पर है।

 

नरेला मंडी में धान की कीमत-

धान 1509 कंबाइन की कीमत 2550 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल।
धान 1509 हाथ की कीमत 2900 से 3031 रुपये प्रति क्विंटल।
धान 1121 हाथ का रेट 3600 से 3950 रुपये प्रति क्विंटल।
धान 1718 हाथ का रेट 3100 से 3300 रुपये प्रति क्विंटल।


इटावा मंडी  में धान का रेट-

इटावा मंडी में धान 1718 की कीमत 2550 रुपये प्रति क्विंटल।
इटावा मंडी में धान 1509 की कीमत 2350 रुपये प्रति क्विंटल।
इटावा मंडी में धान 1847 की कीमत 2250 रुपये प्रति क्विंटल।


एमपी लाइन गेहूं की कीमत 2795 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल।

यूपी लाइन गेहूं की कीमत 2795 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल।

राजस्थान लाइन गेहूं की कीमत 2795 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल।

सतारा मंडी में गेहूं की कीमत 3000 रुपये प्रति क्विंटल है।

लखीमपुर मंडी में गेहूं की नेट कीमत 2630 रुपये पर स्थिर है।

भुवनेश्वर मंडी में गेहूं नेट भाव 2780 स्थिर है।

इंदौर मंडी में गेहूं का रेट 2750 रुपये प्रति क्विंटल है।

अहमदाबाद मंडी में गेहूं की कीमत 2750 रुपये प्रति क्विंटल है।

जलगांव मंडी में गेहूं की कीमत 2850 रुपये पर स्थिर है।

वाराणसी मंडी में गेहूं की कीमत 2850 रुपये पर स्थिर है।

जालना मंडी  में गेहूं की कीमत 2500 से लेकर 2650 रुपये प्रति 100 किलोग्राम पर स्थिर है।

कानपुर देहात मंडी में गेहूं की नेट कीमत 2610 रुपये पर स्थिर रही है।

मैनपुरी मंडी में गेहूं भाव 2650 रुपये प्रति क्विंटल है।

गुवाहाटी मंडी में गेहूं की कीमत 2950 रुपये पर स्थिर है।

रोहतक मंडी  में गेहूं का नेट भाव 2630 रुपये पर स्थिर रहा है।

हाजीपुर मंडी में गेहूं की कीमत 2710 रुपये प्रति क्विंटल है।

बेलगांव मंडी में गेहूं की कीमत 3060 रुपये प्रति क्विंटल है।

अहमदनगर मंडी में गेहूं की कीमत 2770 रुपये पर रहे हैं।

जबलपुर मंडी में गेहूं की कीमत 2720 से 2725 रुपये पर स्थिर रही है।

बिलासपुर मंडी में गेहूं की कीमत 2700 रुपये पर रही है।

रायपुर में गेहूं की कीमत 2720 रुपये प्रति क्विंटल है।

दुर्ग मंडी में गेहूं का  भाव 2725 रुपये प्रति क्विंटल है।