Mandi Bhav Today : गेहूं और दाल की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें आज का ताजा रेट
gehu bhav : आज देशभर की मंडियों में गेहूं के साथ दालों की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। रबी सीजन में गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी आई है। इसके साथ ही चना और सरसों के रेट भी हाई लेवल पर चल रहे हैं। इस समय लगभग सभी मंडियों में फसलों के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहे हैं। आईये जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव -
HR Breaking News - (Mandi Bhav)। देश की सभी मंडियों में फसलों और अनाज के भाव अपडेट होते हैं। आज 23 दिसंबर मंगलवार को अनाज, दलहन, तिलहन की कीमतों में फेरबदल देखने को मिला है। आज गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (Whet MSP Hike) से ऊपर 2625 से 2850 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहा है। जबकि चना की कीमत 5000 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई है।
अरहर के दामों की बात करें तो यह 5500 से 5600 रुपये पर कारोबार करती नजर आई है। दालों में उड़द दाल 7000 से 12800 रुपये क्विंटल बिकी है। चावल (Rice Mandi Bhav) में बासमती नंबर-1 के भाव 10500 से 11000 रुपये क्विंटल दर्ज किये गए हैं। तिलहन में सरसों (Sarso Ka Rate) 6500 से 6650 रुपये प्रति क्विंटल रही है और मूंगफली 9800 से 10000 रुपये प्रति क्विंटल चल रही है।
खुले बाजार में गेहूं का ताजा भाव -
आज खुले बाजार में गेहूं दड़ा (Gehu Ka bhav) 2625 से 2675 रुपये प्रति क्विंटल बिकी है, आर.आर. गेहूं 2700 से 2750 रुपये क्विंटल, गेहूं फार्म 2800 से 2850, जौ का भाव 2250 से 2350 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार का ताजा भाव 2100 से 2150 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। मकाई का रेट 1900 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है।
दलहन फसलों का रेट -
दलहन फसलों के भाव (Mandi Rate) में आज तेजी देखने को मिली है। चना 5000 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल, अरहर 5500 से 5600 रुपये, मसूर 5650 से 5850 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द हरा-10800 से 11100 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द काला- 5500 से 7000 रुपये, मूंग 6000 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल रहा है।
खुले बाजार में दाल का रेट -
खुले बाजार में अरहर फूल 9900 से 10000, अरहर स्पे. 7400 से 7500, चना दाल (chana dal Rate) 6500 से 6600, मटर दाल 4250 से 4350, मसूर मलका 6900 से 6950, मसूर दाल 6900 से 6950, उड़द दाल 7000 से 12800, उड़द धोवा 8200 से 10200, मूंग दाल 8000 से 9500, मूंग धोवा 8500 से 10000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।
