Mandi Bhav : MSP से ऊपर चल रहे गेहूं के दाम, जानिये कहां बिक रही सबसे महंगी
UP Mandi Bhav 2025 : गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले काफी दिनों से गेहूं के रेट में लगातार तेजी आई है। इससे किसानों में खुशी का माहौल है। दरअसल, सीजन के समय गेहूं के रेट में नरमी देखने को मिली थी। लेकिन अब इसके रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। आइये जानते हैं यहां की अलग-अलग मंडियों में कितने हो गए हैं गेहूं के दाम।
HR Breaking News - (UP wheat price)। देश की विभिन्न मंडियों में गेहूं के भाव MSP से उपर चल रहे हैं। इससे किसानों को बड़ा फायदा हुआ है वहीं उप्भोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। गेहूं के रेट बढ़ते ही मंडियों में इसकी आवक भी बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव (gehu ka rate) पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। हालांकि यूपी (UP news) के आसपास के राज्यों में भी गेहूं के दाम (UP wheat price) बढ़े हैं। मध्य प्रदेश में भी गेहूं के दामों में अच्छी खासी बढ़ौतरी देखने को मिली है।
यूपी में गेहूं का लेटेस्ट प्राइस -
उत्तर प्रदेश की इटावा मंडी में गेहूं का दाम (UP mandi bhav) 2985 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचे है। यह राज्य गेहूं उत्पादन का सबसे बड़ा प्रदेश है, ऐसे में यहां पर रेट बढ़ना किसानों के लिए अच्छा संकेत है। लखनऊ मंडी में गेहूं के दाम (wheat price in lucknow) 2995 रुपये क्विंटल के करीब हैं, जो एमएसपी 2425 रुपये क्विंटल से काफी ऊपर हैं। इसी तरह से प्रयागराज में भी गेहूं का रेट (wheat rate 25 july) 3010 रुपये क्विंटल तक हो गए हैं। मैनपुरी मंडी में गेहूं की दड़ा क्ववालिटी का रेट 2870 रुपये क्विंटल चल रहा है।
मध्य प्रदेश में गेहूं का रेट -
मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम (MP Wheat Price) 3175 रुपये क्विंटल तक जा पहुंचे हैं। विदिशा मंडी में शरबती गेहूं (Wheat Rate hike) MSP से ऊपर चल रही है। यह 3225 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया है। प्रदेश की अलग अलग मंडियों में रेट गेहूं की गुणवत्ता व किस्मों के हिसाब से चल रहा है।
इन मंडियों में गेहूं के रेट में आई गिरावट -
राजस्थान की कई मंडियों में गेहूं के भाव (rajasthan Wheat Price) पहले से कम हो गए हैं। कुछ समय पहले यहां की उदयपुर मंडी में गेहूं का रेट (Wheat Price down) 3410 रुपये क्विंटल था, लेकि अब यह घटकर 3390 रुपये क्विंटल पर आ गया है। इस समय गेहूं में गिरावट देखने को मिली है।
