home page

Gehun Mandi Taaja Bhav : अचानक बढ़ गई गेहूं की इस किस्म की डिमांड, 300 रुपये बढ़े रेट

Wheat Rate hike: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बाजारों में अचानक से गेहूं के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। दरअसल रूस और यूक्रेन गेहूं के बड़े उत्पादक देश में से हैं। आपको बता दें, अब हाल ही में भारतीय बाजार से जुडी एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसमे गेहूं (wheat price in India) की एक ख़ास किस्म की कीमत में तगड़ी तेजी आयी है। आइए नीचे खबर में जानते है कौन सी है वो किस्म-

 | 
Gehun Mandi Taaja Bhav : अचानक बढ़ गई गेहूं की इस किस्म की डिमांड, 300 रुपये बढ़े रेट

HR Breaking News, Digital Desk-सोने जैसी चमक, एक समान दाने और अपने खास स्वाद के लिए विख्यात शरबती गेहूं के साथ अब सीहोर का लोकवन और 1544 भी मल्टीनेशनल बिस्किट कंपनियों की पसंद बन गया है। अब तक आईटीसी (Britannia Biscuits) ही यहां से गेहूं खरीद रही थी। इस बार पारले जी, ब्रिटानिया, जनरल मील देवास मंडी से आवक का करीब 30% माल खरीद रही है। लोकवन और 1544 गेहूं की खरीदी में इन कंपनियों के रुचि लेने से इस बार भाव भी पिछले साल (Parle G) से 300 रुपए प्रति क्विंटल तक ज्यादा हैं। कृषि उपज मंडी सीहोर (sirahar mandi wheat) में रोज औसत 10 हजार क्विंटल गेहूं की आवक है।

 

Sone ka rate : सोने ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, कीमतों में 6,750 रुपए की बंपर बढ़ोतरी

 

सीजन में यह 20 हजार क्विंटल तक पहुंच जाती है। व्यापारी जयंत शाह ने बताया, नीलामी में करीब 100 व्यापारी हिस्सा लेते हैं, जिसमें से 70% माल स्थानीय व्यापारी तो 30% बिस्किट कंपनियां (Parle G biscuit company) ले रही हैं। यह पहला मौका है जब मल्टीनेशनल कंपनी इतना माल उठा रही है। पहले शरबती पर ज्यादा फोकस होता था, लेकिन जब से शरबती को टीआई टैग मिला है, मल्टीनेशनल कंपनियों की तरफ से लोकवन और 1544 की डिमांड तेज हो गई है।

 

Chanakya Niti : महिलाओं का ये निशान बताता है उनका स्वभाव, आदर्श और चरित्रहीन महिला की ये होती है पहचान

 

पिछले साल से 300 रुपए ज्यादा हुए गेहूं के दाम

 

जिले में 20 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी हो रही है। लेकिन इस बार खरीदी केंद्रों पर कहीं भी लाइन नहीं लगी। बताते हैं, मंडी में गेहूं का भाव तेज होने से लोग समर्थन मूल्य पर बेच रहे हैं। सीहोर कृषि उपज मंडी में गेहूं का भाव (Gehu ke bhav) 200 से 300 रुपए तेज है। लोकवन 2500 से 3100, 1544 क्वॉलिटी 2450 से 3000 व शरबती 3300 से 3700 तक बिक रहा है।



EPFO ने पेंशन स्कीम को लेकर दिया बड़ा अपडेट, 31 मई तक बढ़ाई तारीख

 

इन राज्यों में है ज्यादा डिमांड

 

सीहोर के गेहूं की गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से ज्यादा डिमांड आ रही है। स्थानीय व्यापारी भी 60 से 70 फीसदी माल गुजरात और महाराष्ट्र भेज रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब दूसरे राज्यों से शरबती के साथ लोकवन और 1544 किस्म के गेहूं की डिमांड तेज हुई है। बहारी राज्यों के(ghu ke taja bhav) लोग अब सीहोर के लोकवन और 1544 गेहूं के स्वाद की तुलना शरबती से कर रहे हैं, माना जा रहा है कि सीहोर की लोकप्रियता के चलते इसकी मांग ज्यादा हो गई है।