Monsoon 2025 : मौसम विभाग ने बता दी मानसून के आने की डेट, होगी जोरदार बारिश

HR Breaking News (Monsoon Update)। देश के दक्षिण पश्चिम में मानसून ने समय से आठ दिन पहले ही दस्तक दे दी है। मानसून 24 मई को केरल में पहुंच गया था। इसके बाद सभी राज्यों में मानसून तेज रफ्तार से आगे बढ़ा है। लेकिन अब मानसून मध्य प्रदेश देरी से पहुंचेगा।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब मानसून (Monsoon update) कमजोर पड़ गया है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि धीमी रफ्तार होने के बावजूद मध्य प्रदेश (MP Mausam) में यह तय समय 15 जून या उससे पहले पहुंचने की संभावना है। वहीं, जून के पहले दिन तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। हालांकि, शनिवार और रविवार दोनों ही दिन 17 जिलों में झमाझम बारिश हुई है।
24 घंटे में हुई बारिश -
IMD के मुताबिक, नौतपा के आठवें दिन चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल किया है। राजधानी भोपाल में तेज धूप रही है। हालांकि, यहां तापमान में बढ़ौतरी नहीं हुई, लेकिन उमस ने काफी परेशान किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मंडला, जबलपुर, डिंडोरी, बालाघाट और छिंदवाड़ा जैसे जिलों में हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
कटनी में धूल भरी आंधी के साथ 47 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चली हैं। सोमवार यानी 2 जून मौसम विभाग ने 35 जिलों में हल्की व मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
लगातार चलती रहेगी बारिश -
मौसम विभाग (Weather update) के विज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में इस समय तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। फिलहाल, मध्य प्रदेश के आसपास कोई भी नया सिस्टम एक्टिव नहीं हुआ है।
हालांकि, बीच बीच में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने से बारिश चलती रहेगी। पिछले 3 से 4 दिनों में मानसून में कोई खास गतिविधि नहीं देखी गई है। उच्च अक्षांश में एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. साथ ही ट्रफ लाइन दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर बनी हुई है, जिसके चलते प्रदेश में बारिश की संभावना है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट -
IMD ने प्रदेश के 35 जिलों में आंधी तूफान और बारिश के साथ तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा और मैहर शामिल हैं।
यहां रहा सबसे ज्यादा तापमान -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए यह बताया है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म जिला कौन सा रहा है। शिवपुरी में 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा ग्वालियर में 40.6 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 40.3 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 40.2 डिग्री और सीधी/नरसिंहपुर में 39.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान (Tempreature Update) की बात करें तो छिंदवाड़ा में पारा सबसे कम 19.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अमरकंटक (अनूपपुर) में 19.9 डिग्री, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 20.4 डिग्री, खंडवा में 21 डिग्री और मलाजखंड (बालाघाट) में 21.6 डिग्री दर्ज किया गया है।