home page

Delhi NCR में फिर से होगी मानसून जैसी बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी

Delhi NCR Weather : दिल्ली एनसीआर में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव दर्ज किया जा रहा है। आज दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। बारिश होने की वजह से तापमान (Delhi NCR weather Update) में गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है। इसके अलावा लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। खबर में जानिये दिल्ली एनसीआर के मौसम के बारे में पूरी जानकारी। 

 | 
Delhi NCR में फिर से होगी मानसून जैसी बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी

HR Breaking News - (weather Update)। दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा कुछ हिस्सों में बिजली चमकने (Today weather Update) की भी उम्मीद लगाई जा रही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दिल्ली एनसीआर के मौसम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 


मौसम में होगा बदलाव-

 

दिल्ली के साथ ही एनसीआर में मौसम बदलने की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली (Delhi ka mausam) और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में अगले 2 दिनों के दौरान बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसकी वजह से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल रही है। इस दौरान दिल्ली में सोमवार को भी उमस से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली (Rain in delhi) में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 2 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है।


तेज गर्मी उमस करेगी लोगों को परेशान-

दिल्ली के लोगों को इन दिनों एक बार फिर से तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। दिन भर की तेज धूप की वजह से दोपहर के समय लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। दिल्ली (Delhi weather) के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप तीखी और तेज हो गई है।


दिल्ली का इतना रहेगा पारा-

दिल्ली के मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान (aaj ka mausam) 28 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 85 से 54 फीसदी तक रहने की उम्मीद लगाई है। 

बादलों की आवाजाही रहेगी जारी-

मौसम विभाग के मुताबिक अब मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अगले दो दिन यानी 30 सितंबर और पहली अक्टूबर को दिल्ली में हल्के से घने बादलों की आवाजाही रहने की उम्मीद है। इन दोनों ही दिनों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी (Rain alert) भी हो सकती है। इसके चलते तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। 2 अक्टूबर को भी दिल्ली में बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है।