Noida और गाजियाबाद की इन बाजारों में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े, दूर-दूर से खरीदने आते हैं लोग
HR Breaking News, Digital Desk- (Noida-Ghaziabad winter Clothes cheapest market) नोएडा और गाजियाबाद में कई ऐसे मार्केट हैं जहां से आप किफायती दामों में सर्दियों के कपड़े खरीद सकते हैं। इन बाजारों में आपको जैकेट, स्वेटर, शॉल और कई अन्य प्रकार के गर्म कपड़े बहुत ही किफायती दामों पर मिल सकते हैं। इस तरह आप दिल्ली का लंबा सफर तय किए बिना ही अपनी सर्दियों की शॉपिंग पूरी कर सकते हैं। आइए नीचे खबर में जान लेते है इन मार्केटों के बारे में विस्तार से- (Noida cheapest market for winter shopping)
सेक्टर 62-
नोएडा के सेक्टर 62 में बी ब्लॉक है जहां पर चौहान कपड़ा मार्केट सर्दियों के कपड़े के लिए काफी मशहूर है।
सुनेहरी मार्केट-
नोएडा के सेक्टर 18 में सुनेहरी कपड़ा मार्केट (Sunehri cloth market) है जहां से आप सर्दियों के कपड़े सस्ते में खरीद सकते हैं। यहां आपको पार्टी ड्रेस से लेकर फुटवियर और बैग्स तक सस्ते दामों में मिल जाएंगे।
मेट्रो स्टेशन-
नोएडा के कई मेट्रो स्टेशन (metro station) पर भी दुकानें होती हैं जो खासकर सर्दियों के मौसम में लगती हैं। नोएडा सेक्टर 52 और हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर लगी दुकानों से सर्दियों के लिए गर्म कपड़े सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।
जगत फार्म-
जगत फार्म (Jagat Farm) भी सस्ते कपड़ों के लिए काफी मशहूर है। यहां से भी आप सर्दियों के कपड़े किफायती दामों में खरीद सकते हैं।
ब्रह्मपुत्र मार्केट-
नोएडा सेक्टर 37 में स्थित न्यू ब्रह्मपुत्र मार्केट (New Brahmaputra Market) वेंडर जॉन के नाम से जानी जाती हैं। यहां आपको अच्छी क्वालिटी के कपड़े किफायती दामों में मिल जाएंगे। बड़ों के साथ ही बच्चों के भी कपड़े इस मार्केट में उपलब्ध हैं।
गाजियाबाद-
गाजियाबाद (Ghaziabad) के घंटाघर रामलीला मैदान में तिब्बती रिफ्यूजी मार्केट (Tibetan Refugee Market) है जहां सर्दियों के कपड़े काफी किफायती दामों में मिलते हैं। यहां वूलन शॉल, जैकेट, दस्ताने से लेकर मफलर और जूते भी मिलते हैं।
