home page

Monsoon : मानसून की बारिश बनेगी आफत, दिल्ली-NCR, यूपी के 25 जिलों के लिए IMD का अलर्ट जारी

Monsoon Updates : देशभर में मानसून का आगमन हो चुका है और मानसून के पहले दिन ही कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिली थी। अब इसी बीच मानसून की बारिश को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के कई हिस्सों के लिए मानसून (Monsoon Updates ) की बारिश आफत बन सकती है। आईएमडी ने मानसून की बारिश को लेकर दिल्ली-एनसीआर, यूपी के 25 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

 | 
Monsoon : मानसून की बारिश बनेगी आफत, दिल्ली-NCR, यूपी के 25 जिलों के लिए IMD का अलर्ट जारी 

HR Breaking News - (Monsoon Updates) देश के कई हिस्सों में मानसून का कहर नजर आ रहा है। आज मौसम विभाग की ओर से राजधानी दिल्ली में भी भारी बारिश को लेकर आशंका जताई है।

 

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में मानसून (Monsoon Weather Updates) की बारिश कई राज्यों के लिए आफत बन सकती है। इसी बीच NCR, यूपी के 25 जिलों के लिए मानसून की बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है।

 

इन राज्यों में जमकर बरसेंगे मेघा


मौसम विभाग (IMD Weather Alert)का कहना है कि कल दिल्‍ली, नोएडा, गुरुग्राम में कई स्‍थानों पर भारी बारिश हो सकती हैं। मौसम विभाग (IMD Weather Updates) के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान बारिश के चलते स्थानों जैसे-पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में मूसलाधार बारिश हो सकती है। 

बिहार, उत्तराखंड में भी होगी भारी बारिश


इसके अलावा कई ओर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। इन  राज्यों में सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam), उत्तर बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का नाम शामिल है। 

यूपी के इन हिस्सों में होगी मूसलाधार बारिश


इसके साथ ही लखनऊ (Lucknow Weather Forecast)समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।

इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश के आसार है।

यूपी के 34 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा और वज्रपात का अलर्ट जारी


मौसम एक्सपर्ट (IMD Weather Alert)का कहना है कि आज 16 जुलाई को पूर्वी यूपी समेत लगभग 25 जिलों में भारी बारिश के आसार है। इसके साथ ही 34 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा और वज्रपात की संभावना है, जिसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। 

हिमाचल प्रदेश में दिखाया मानसून ने तांडव


अगर हिमाचल प्रदेश में मानसून (Monsoon in Himachal Pradesh) की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है। इस समय में हिमाचल में रोजाना बारिश दर्ज की जा रही है जिसकी चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही हिमाचल के कई जिलों में आज 16 जुलाई को भी बारिश के आसार है।

एसडीएमए के मुताबिक मानसून (Monsoon Weather Forecast)के मौसम में भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में जान-माल को प्रभावित किया है और इस भारी बारिश ने 20 जून से 15 जुलाई, 2025 के बीच लगभाग 106 लोगों की जान ले ली है।

राजस्थान के मौसम का हाल


उनका कहना है कि बीते दिनों मंगलवार को भी दूसरे दिन राजस्थान (Rajasthan Weather Updates) में भारी बारिश के चलते वहां  के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उनका कहना है कि भारी बारिश के चलते जयपुर, चूरू, पाली, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के कई इलाके में जलभराव हो गया है।

जलभराव के चलते रेल सेवाएं हुई प्रभावित


भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा के बिजोलिया में रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ के भैंसरोड़गढ़, नागौर के मकराना, टोंक के निवाई, कोटा के मंडाना और जयपुर के सांभर में भारी बारिश (IMD Rain Alert)के आसार है।

भारी बारिश के चलते बूंदी में मेजा नदी उफान पर आ गई, जिससे कई गावों का संपर्क टूट गया। इतना ही नहीं जोधपुर में रेलवे ट्रैक जलमग्न होने के चलते रेल सेवाएं प्रभावित हुईं।

जयपुर भारी बारिश का अलर्ट


जयपुर (Jaipur Ka Mausam ) में कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। जयपुर में कई इलाकों में घरों में भीषण जलभराव हो गया है। इस मूसलाधार बारिश के चलते भारी यातायात जाम की खबरें आईं और इस दौरान टोंक रोड पर वाहन एक घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे। मौसम विभाग का कहना है कि आज 16 जुलाई को कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

News Hub