home page

Monsoon Rain Alert : 4 से 8 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में होगी झमाझम

Monsoon Rain Alert :देशभर में 29 जुलाई से मानसून का आगमन हो चुका है। ऐसे में देश के कई शहरों में तेज बारिश देखने को मिल रही है। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। दूसरी ओेर किसानों को भी इस बारिश का फायदा मिलने वाला है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है।  

 | 
Monsoon Rain Alert : 4 से 8 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में होगी झमाझम

HR Breaking News (Monsoon Rain Alert) आईएमडी की ओर से आगामी दिनों में रहने वाले मौसम को लेकर जानकारी साझा की गर्द है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आने वाले 5 दिनों में राजस्थान में मौसम कैसा रहने वाला है।

 

भारतीय मौसम विभाग के वेदर अपडेट के मुताबिक 4 जुलाई से 8 जुलाई तक राजस्थान में मौसम करवट लेने वाला है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस दौरान मध्य से तेज बारिश होने के आसार बने हुए हैं।  

 

मानसून में हो रही तगड़ी बारिश
 

एक और जहां राजस्थान में इस बार मानसून (Monsoon Rain Alert) के दौरान बेहतरीन बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर जयपुर जिले में बीते दिन यानी बृहस्पतिवार को यहां पर बाकी क्षेत्रों से कम बारिश दर्ज की गई है।

इसके अलावा यहां पर सुबह तेज धूप के कारण जिलेभर में मौसम उमस भरा रहा है। वहीं पर दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और क्षेत्र में बादलवाही रही। वहीं, कुछ क्षेत्रों में इस दौरान काफी तेज बारिश तो कहीं-कहीं पर हल्की बारिश भी देखने को मिली है। 

यहां दर्ज की गई बारिश
 

इस दौरान टोंक रोड, दुर्गापुरा, वैशाली नगर, अजमेर रोड, सीकर रोड और झोटवाड़ा इलाके में काफी भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में जयपुर में हुई बारिश (Monsoon Rain Alert) की बात करें तो इस दौरान जयपुर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा है। 

4 से 8 जुलाई तक होगी जमकर बारिश
 

आईएमडी की ओर से इस दौरान आने वाले 5 दिनों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम केंद्र के मुताबिक 4-8 जुलाई तक राजधानी जयपुर में बारिश (Monsoon Rain Alert) होने के तगड़े आसार हैं। ऐसे में इस दौरान जयपुर में मध्य से काफी तेज बारिश होने के आसार हैं।

इसके अलावा आज यानी शुक्रवार को आईएमडी की ओर से राजस्थान के कई जिलों में वर्तमान में मौसम की स्थितियों के देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से इस दौरान येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

यहां के लिए है ऑरेंज अलर्ट
 

भारतीय मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट में बताया गया है कि राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम के अलग-अलग मिजाज रहने वाले हैं। आईएमडी के मुताबिक दौसा, जयपुर व टोंक में काफी तेज बारिश की संभावना जताई है।

इस दौरान यहां पर बादलों की गर्जन के साथ वज्रपात (Monsoon Rain Alert) के भी आसार हैं। विभाग की ओर से इस दौरान येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कल यानी शनिवार को अलवर, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं व सीकर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।  

इन इलाकों के लिए जारी किया येलो अलर्ट 
 

आज यानी शुक्रवार के लिए विभाग की ओर से कुछ क्षेत्रों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी (Monsoon Rain Alert) ने इस दौरान भारी बारिश, बादल गर्जने व वज्रपात के आसार जताए हैं।

विभाग ने इस दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर और चूरू के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।