monsoon rainfall : अगले 7 दिन इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, IMD ने दिया बड़ा अपडेट
HR Breaking News : (IMD Rain Alert) देशभर में मौसम बदलाव करता नजर आ रहा है। कहीं तेज बारिश का दौर बना हुआ है तो कहीं आंधी के आसार बने हुए है। देश के दक्षिण पश्चिम में मानसून ने समय से आठ दिन पहले ही दस्तक दे दी है। मानसून 24 मई को केरल में पहुंच गया था।
बदल रहे मौसम के मिजाज को देख IMD ने भी आने वाले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जताया है तथा बताया है कि आज पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि मेघालय में अत्यधिक भारी बारिश होगी और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी।
उत्तर-पश्चिम भारत में आज गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। अभी मॉनसून (monsoon latest update) की उत्तरी सीमा मुंबई, अहिल्या नगर, अदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी, सैंडहेड द्वीप और बलूरघाट से होकर गुजर रही है। लगातार पांचवें दिन भी मॉनसून इसी इलाके में है। जुलाई में इसके तेज होने की संभावना है।
वेदर फोरकास्ट की तरफ से कहा गया है कि मॉनसून (monsoon updates) की चाल में जुलाई में तेजी आने की संभावना है। जुलाई के शुरुआती दो हफ्ते में यह तेजी पकड़ सकता है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि शुरू के चार महीने में मॉनसून की बारिश (monsoon rainfall) अधिक होती है।
जब तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों से आगे बंगाल की खाड़ी में मौसमी गतिविधियां बढ़ती हैं तो बारिश का दौर (rainy season) तेज हो जाता है। मॉनसून की इस गतिविधि को पश्चिमी विक्षोभ से मदद मिलेगी और विक्षोभ से चक्रवाती सर्कुलेशन बनने की संभावना है। ऐसी परिस्थितियां जुलाई में बारिश (chances of rain) की गतिविधि को बढ़ाएंगी।
इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
IMD का कहना है कि, अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना (weather update) है। 4 और 5 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश और 4 जून को मेघालय में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना (chances of rain) है।
उत्तर-पश्चिम भारत में जम्मू-कश्मीर-लद्दाख गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में कुछ कई स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश, गरज के साथ तूफान, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
04 जून को उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है। 04 जून को हिमाचल प्रदेश में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से 70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 07-09 जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।
आने वाले दिनों के मौसम को लेकर IMD का अंदाजा
IMD ने कहा, आने वाले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अधिकांश कई स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। 04 जून को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
04-08 जून के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश के साथ आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना (chances of rain) है।
04 और 05 जून को बिहार, (bihar weather) गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में गरज के साथ बारिश और 04 जून को बिहार में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से 70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
04 जून को बिहार में कई इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
