home page

monsoon weather : इन 6 राज्यों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी

weather update : देशभर में मानसूनी बरसात अपना कहर दिखा रही है। लगातार हो रही बरसात की वजह से कई राज्यों में बाढ़ आने के आसार बने हुए हैं। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से अगले दिनों के मौसम को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया गया है तथा देश के अच्छे राज्यों में ताबड़तोड़ बरसात, आंधी एवं बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
 | 
monsoon weather : इन 6 राज्यों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी

HR Breaking News : (monsoon update) मानसूनी बरसात के बदले चारों तरफ अपना रुख दिखा रहे हैं। देश के कई इलाकों में बीते कई दिनों से बरसात का सिलसिला चला हुआ है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार तथा हिमाचल प्रदेश में जल प्रलय जैसे हालात बनते जा रहे हैं। बात की जाए दक्षिणी और पश्चिमी भारत की तो यहां भी मूसलाधार बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है। 


ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से कई राज्यों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है तथा बताया है कि देश के इन राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बरसात हो सकती है। चलिए खबर के माध्यम से जानते है कि आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम...


राजधानी दिल्ली में आज, 7 अगस्त का मौसम 


देश की राजधानी दिल्ली (Delhi ka mausam) में आज 7 अगस्त को मौसम विभाग की तरफ से भारी बरसात की संभावना जताई गई है।  मौसम विभाग का कहना है की राजधानी दिल्ली में अगले 48 घंटे तक बरसात का सिलसिला जारी रह सकता है। एनसीआर के कई इलाकों में विभाग की तरफ से तेज बरसात को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। 


बारिश के इस सिलसिले की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में इसका असर अधिक देखने को मिल सकता है।


उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर विभाग का क्या कहना?


मौसम विभाग की तरफ से यूपी के 10 जिलों में आज तेज बरसात और हाई स्पीड से चलने वाली हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना (Chances Of Rain) है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।


बिहार में भी बरसात को लेकर जारी हुआ अलर्ट


मौसम विभाग (Weather Update) की तरफ से बिहार के मौसम को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी किया गया है। पटना, रोहतास, गया, औरंगाबाद, कैमूर, सुपौल, अररिया, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और मधुबनी में मूसलाधार बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

झारखंड का मौसम


मौसम विभाग (IMD Alert) की तरफ से झारखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। पलामू, चतरा, गढ़वा, हजारीबाग और लातेहार के अलावा पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा और गुमला जिलों में भी तेज बरसात की संभावना है। इन क्षेत्रों में जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

उत्तराखंड और पंजाब में मौसम के हाल


बात की जाएं उत्तराखंड के मौसम (weather of uttarakhand) की तो रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और देहरादून जिलों में तेज बरसात और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। पंजाब और हरियाणा के उत्तरी इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बरसात हो सकती है। यूपी के कई इलाकों में बाढ़ के आसार भी बने हुए है। 


उत्तराखंड में बुधवार को 22 सेमी तक बारिश दर्ज की गई है और अगले कुछ दिनों में और ज्यादा बरसात की आशंका जताई गई है। IMD ने देश के कई इलाकों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

एमपी में कैसा रहेगा मौसम?


मध्य प्रदेश के मौसम (MP Weather) की बात की जाएं तो IMD की तरफ से आज 7 अगस्त को 20 से ज्यादा जिलों में तेज बरसात और स्पीड़दार हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शिवपुरी, मोरेना, सागर, भोपाल, भिंड, विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, सीहोर, होशंगाबाद, छतरपुर सहित कई जिलों में भारी बरसात के आसार हैं। साथ ही गुना, ग्वालियर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मध्यम से तेज वर्षा की संभावना जताई गई है।