New Expressway in UP : 36 हजार करोड़ की लागत से बनेगा यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, 2025 के अंत तक हो जाएगा शुरू
UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में फिलहाल कई एक्सप्रेसवे बनाने का काम हाईस्पीड से किया जा रहा है। इनमें से एक एक्सप्रेसवे (UP new Expressway) ऐसा भी है जो 36 हजार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है और यह प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। यह इसी साल के अंत तक बना दिया जाएगा और इससे वाहन फर्राटा भरेंगे।
HR Breaking News : (UP expressway) हाईवे और एक्सप्रेसवे के मामले में उत्तर प्रदेश का मुकाबला अब शायद ही कोई और राज्य कर सके। अब उत्तर प्रदेश में राज्य का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (UP Longest Expressway) बनाया जा रहा है। इसका निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद वाहन इस एक्सप्रेसवे से हाई स्पीड से फर्राटा भर सकेंगे। 36 हजार करोड़ की लागत वाले इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway news) के बनने से उत्तर प्रदेश को नई कनेक्टिविटी मिलेगी और रोजगार व विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
दिल्ली से हो जाएगी यूपी की सीधी कनेक्टिविटी-
गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) बनने से दिल्ली और पूर्वी यूपी की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। इससे सफर आसान हो जाएगा और कम समय में तय हो सकेगा।
6 लेन का होगा एक्सप्रेसवे-
594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway news) को 6 लेन में बनाया जा रहा है। इसे भविष्य में जरूरत पड़ी तो 8 लेन का बनाया जा सकता है। मेरठ से प्रयागराज (Meerut to Prayagraj road) तक जाने वाला यह एक्सप्रेसवे मेरठ, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, प्रतापगढ़, प्रयागराज जिलों को कवर करेगा।
36 हजार करोड़ की आएगी लागत-
गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट (Ganga Expressway project) पर करीब 36,000 करोड़ रुपये लागत आएगी। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) इस ओर कई कदम उठाते हुए कई प्रक्रियाएं पूरी करने में जुटा है।
6 घंटे में पहुंच जाएंगे मेरठ से प्रयागराज -
सिक्स लेन के इस एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) का कार्य तेजी से जारी है। 8 ओवरब्रिज और 18 फ्लाईओवर इस एक्सप्रेसवे पर बनाए जा रहे हैं। इसके बनने से मेरठ से प्रयागराज 6 घंटे में ही पहुंचा जा सकेगा। यह नया एक्सप्रेसवे (UP ka nya expressway) इस साल दिसंबर माह में शुरू होने की उम्मीद है। कई रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि यह जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसका शिलान्यास साल 2021 में दिसंबर माह में पीएम मोदी ने किया था।
प्रदेश में 21 एक्सप्रेसवे करेंगे नया ग्रिड तैयार-
उत्तर प्रदेश (UP news) में कुछ समय बाद 21 एक्सप्रेसवे नए एक्सप्रेसवे ग्रिड (expressway grid in UP) का काम करेंगे। अभी 6 एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनसे वाहनों का आवागमन जारी है। इसके अलावा 6 एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। प्रदेश में 9 नए एक्सप्रेसवे (expressway inn UP) को भी मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में कुल 21 एक्सप्रेसवे प्रदेश में नई कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे।
पश्चिम बंगाल तक होगी सीधी कनेक्टिविटी -
उत्तर प्रदेश के सभी निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे (UP expressway news) बनने के बाद पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड तक सीधी सड़क सुविधा हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में कुल संचालित एक्सप्रेसवे (total expressway in UP) की लंबाई करीब 1225 किलोमीटर तक है।
