home page

Onion Price Down : प्याज की कीमतों में तगड़ी गिरावट, जानिए कितने रुपये क्विंटल हो गए रेट

Onion Price Down - हाल ही में देश की प्रमुख मंडियों में प्याज की कीमतों में तेज गिरावट आई है। स्थानीय बाजार में प्याज अभी इतने रुपये प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन थोक बाजार में कीमतें काफी कम हो गई हैं। ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर कितने रुपये क्विंटल हो गए है प्याज के रेट-

 | 
Onion Price Down : प्याज की कीमतों में तगड़ी गिरावट, जानिए कितने रुपये क्विंटल हो गए रेट

HR Breaking News, Digital Desk- (Onion Price Down) हाल ही में देश की प्रमुख मंडियों में प्याज की कीमतों में तेज गिरावट आई है। स्थानीय बाजार में प्याज अभी 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन थोक बाजार में कीमतें काफी कम हो गई हैं। अनुमान है कि आने वाले दिनों में कीमतें और गिरेंगी, क्योंकि नई खेप सस्ते दामों पर पहुंच रही है। इस गिरावट का सीधा असर किसानों की आमदनी पर पड़ रहा है।

महाराष्ट्र की नासिक (nasik) जिले की मंडियों में प्याज का भाव गिरकर 200 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, जबकि मॉडल रेट 950 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है। यह कीमतें किसानों की लागत से भी कम हैं, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।

महाराष्ट्र की मंडियों का हाल-

- सोलापुर मंडी (solapur mandi) में प्याज का न्यूनतम भाव 1500 रुपये और अधिकतम 2,300 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

- नागपुर में न्यूनतम 600 रुपये और अधिकतम 1,700 रुपये, जबकि सांगली में 500 से 2,100 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव दर्ज किए गए।

- सतारा, उमराने, नासिक, सताना जैसी मंडियों में भी न्यूनतम भाव 100 से 1,000 रुपये और अधिकतम 1,675 से 2,000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहे।

उत्तर प्रदेश की मंडियों में कीमतें-

उत्तर प्रदेश की मंडियों में प्याज की कीमतें (Onion prices in the markets of Uttar Pradesh) महाराष्ट्र से बेहतर दिखीं। 3 जुलाई को, नोएडा में प्याज का न्यूनतम मूल्य 1300 और अधिकतम 1500 रुपये प्रति क्विंटल था। आनंदनगर में यह 1800 तक पहुंच गया। वहीं, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़ और बदायूं जैसी अन्य मंडियों में प्याज की कीमतें 1250 से 1450 रुपये प्रति क्विंटल के बीच दर्ज की गईं।

मध्य प्रदेश की मंडियों का रुझान-

मध्य प्रदेश की मंडियों में भी प्याज के भाव (onion price) में गिरावट देखी गई। बहुत मंडी में न्यूनतम भाव 102 रुपये, जबकि इंदौर (Indore) मंडी में अधिकतम 1,506 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। भोपाल, बड़नगर, बदनावर, भानपुरा, गौतमपुरा, इंदौर जैसी मंडियों में न्यूनतम भाव 200 से 700 रुपये और अधिकतम 1,400 से 1,506 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहे।

क्या चल रहा है प्याज का भाव-

देशभर की 2,600 से अधिक मंडियों के ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्याज का औसत बाजार भाव 1,600 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास है। बीते सप्ताह सबसे कम भाव मध्य प्रदेश (MP Onion Price) के मालथोने मंडी में 90 रुपये प्रति क्विंटल और सबसे अधिक केरल के पिरावम मंडी में 10,000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। दक्षिण भारत की मंडियों-पुडुकोट्टई, कोयंबटूर, थेनई आदि-में प्याज के भाव 2,400 से 3,500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे हैं।

किसानों की चिंता और बाजार की चुनौती-

महाराष्ट्र (Maharashtra), मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के किसान कम दाम मिलने से परेशान हैं, क्योंकि उन्हें लागत भी नहीं मिल पा रही। विशेषज्ञों के अनुसार, अधिक स्टॉक, बारिश से बढ़ी सप्लाई और कमजोर निर्यात कीमतों में गिरावट के मुख्य कारण हैं। मंडियों में प्याज की आवक बढ़ी है, पर खपत और निर्यात धीमा होने से बाजार दबाव में है।

आम आदमी को मिलेगी राहत-

जहां किसानों के लिए यह स्थिति चिंता का विषय है, वहीं उपभोक्ताओं को सस्ती प्याज (cheap onion) मिल रही है। खुदरा बाजार में भी प्याज के दाम पिछले महीनों की तुलना में काफी कम हुए हैं।

News Hub