home page

Rain Alert : अगले 24 घंटे इन 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rain Alert : बीते कई दिनों से गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। लेकिन पिछले दो-तीन दिन से मौसम फिर करवट लेता नजर आ रहा है। बदल रहे मौसम के मिजाज को देख आईएमडी ने भी आने वाले दिनों के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में कई राज्यों में भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। चलिए खबर में जानते हैं आने वाले दिनों में आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम।
 | 
Rain Alert : अगले 24 घंटे इन 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

HR Breaking News : (IMD Update) बीते दो-तीन दिन से देश भर के कई इलाकों में मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है। आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में आज मॉनसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। 


मॉनसून (monsoon latest updates) को लेकर ऐसी ही परिस्थितियां पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों के लिए भी अगले 2 दिनों तक रहने का अनुमान है।


बीतें दो दिन कुछ ऐसा रहा मौसम


पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर गर्म हवाओं की स्थिति बनी रही। तमिलनाडु, केरल, माहे, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, गोवा, गुजरात क्षेत्र, ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई।


उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई। झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार, कोंकण, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में बरसात के साथ आंधी आई।

आने वाले दिनों के मौसम को लेकर विभाग के पूर्वानुमान और अलर्ट


दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत


तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक में आज और कल कई स्थानों पर सामान्य बारिश होने के आसार हैं। तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में आज से अगले एक दो दिनों के दौरान बरसात (chances of rain) होने के आसार हैं। इस दौरान इन जगहों पर तेज हवा, गरज और बिजली गिरने की संभावना है।


पश्चिम भारत में मौसम


गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में अधिकांश जगहों पर एक से दो दिनों के दौरान सामान्य से भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान आंधी, बिजली चमकने की संभावना (chances of rain) है।

पूर्वी और मध्य भारत


मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, बिहार, झारखंड, ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में अगले एक दो दिनों के दौरान गरज, बिजली और तेज हवा के साथ बौछारें पड़ने (weather latest updates) की संभावना है।

उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ ऐसा रहेगा मौसम


पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather) में अलग-अलग स्थानों पर अगले एक दो दिनों के दौरान बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान आंधी, गरज और बिजली चमकने की संभावना है।

पूर्वोत्तर भारत के मौसम का हाल


असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैण्ड, सिक्किम विभिन्न हिस्सों में अगले एक दो दिनों के दौरान सामान्य से तेज बरसात (chances of rain) जारी रहने का अनुमान है। IMDने इन जगहों पर अत्यधिक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

News Hub