home page

Rain Alert : तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

IMD Rain Alert : देश के सभी राज्यों में मौसम अपना रंग बदल रहा है। कहीं गर्मी तो कई क्षेत्रों में बारिश का दौर चल रहा है। बता दें कि मई का महीना खत्म होने से पहले ही कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। इसी बीच मौसम विभाग ने इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और ओले गिरने की भविष्यवाणी की है। आईये जानते हैं - 
 | 
Rain Alert : तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

HR Breaking News - (Weather Update)। देश के विभिन्न राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है और झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते कई दिनों से ही कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश हुई है। इससे मौसम कूल हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। 


बता दें कि मई का महीना खत्म भी नहीं हुआ है और अभी से तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का दौर चल रहा है। केरल में आठ दिन पहले ही मानसून (Monsoon Update) पहुंच गया है, यहां भारी बारिश हुई है मौसम विभाग ने केरल के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी बरसात का दौर जारी है।

केरल में बारिश का कहर - 

मानसून (Monsoon 2025 Update) ने केरल में 24 मई को ही दस्तक दे दी थी, जो कि सामान्य से 8 दिन पहले है। लेकिन यह समय से पहले शुरू हुई बारिश ने गर्मी से राहत तो पहुंचाई ही है इसके साथ ही अति भारी बारिश की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गुरुवार को आए तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने कई इलाकों में पेड़ उखाड़ दिए, बिजली की लाइनें गिरा दीं और फसलें बर्बाद कर दीं। 


मौसम विभाग (weather Update) ने समुद्री चेतावनी भी जारी की है। केरल के तटीय इलाकों में 3.7 मीटर तक ऊंची लहरें उठने की संभावना है। थिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम, अलप्पुझा और त्रिशूर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मलप्पुरम, कन्नूर, कासरगोड और कोझिकोड में ऑरेंज अलर्ट लागू है।

इन जिलों में भारी बारिश का ओलावृष्टि का कहर - 


बता दें कि केरल के अलावा भी देश के विभिन्न राज्यों में मानसून (Kerala Monsoon) पहुंच गया है। शुरूआत दिनों में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब जिन भी राज्यों में मानसून दस्तक दे रहा है वहां तेज हवाओं के अति से अति भारी बारिश हो रही है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति देखी गई। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में लगातार बरसात की वजह से काफी मकानों को भी नुकसान पहुंचा है और लोगों को जान-माल का खतरा महसूस हो रहा है।

यूपी में आंधी तूफान और बारिश - 


यूपी (UP Mausam Update) में भी मौसम का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। कई दिनों से आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया। इसके अलावा राज्य के कई शहरों में बिजली कड़ने की भी खबरें आई हैं। वहीं कर्नाटक के कलबुर्गी में भी मूसलाधार बारिश हुई है। 

24 घंटे में यहां होगी तेज बारिश - 

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) में भी गुरुवार की शाम कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है और  अभी बारिश का यह सिलसिला रूका नहीं है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली। उधर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता सहित दक्षिणी जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश वाला मौसम बना हुआ है। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और आंधी और भारी बरसात की संभावना जताई है।