home page

Rain Alert in UP : अगले 7 दिन यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Ka Mausam : मानसून गतिविधियां तेज होने से उत्तर प्रदेश में काफी दिनों से तेज बारिश हो रही है। वहीं, कुछ जिलों में कम बारिश होने और बादल छाए रहने से गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी करते हुए इन जिलों में अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 

 | 
Rain Alert in UP : अगले 7 दिन यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

HR Breaking News (UP Mausam Update)। उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक बार फिर मानसून के एक्टिव होने से ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। हाल ही में मौसम विभाग ने 22 जुलाई से 28 जुलाई तक यूपी में लगातार गरज चमक के साथ बारिश होने के अनुमान जताया है।


 वहीं, पूर्व यूपी (UP Ka Mausam) में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक मेघ गर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कई इलाकों में अति भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है। 

28 जुलाई तक इन जिलों में होगी बारिश - 

मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक आज हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहाना बना रहेगा। वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी (UP Today Mausam) में 24 जुलाई तक बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 25 से 28 जुलाई तक प्रदेश में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं और इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है। पूर्व यूपी (UP Weather) के मौसम की बात करें तो 24 जुलाई से 28 जुलाई तक ज्यादातर भागों में बहुत तेज बारिश होगी।

यूपी में तापमान - 

उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने से उमस भरी गर्मी बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज (Prayagraj temperature) मे 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, कानपुर में भी 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है।

बलिया में 37 डिग्री, वाराणसी (Varanasi temperature) में 36.5 डिग्री,  कानपुर नगर में 36.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है। वहीं, सबसे कम तापमान नजीबाबाद में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और इटावा में 25 डिग्री, हरदोई में 26 डिग्री, बाराबंकी में 26 डिग्री और कानपुर में 26 डिग्री तापमान रहा है।

 मेरठ में कब होगी बारिश  -

एक और जहां उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है और मौसम सुहाना बना हुआ है। वहीं, मेरठ (Meerut Weather) जिले में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है।

सोमवार को सुबह झमाझम बारिश के चलते मौसम सुहावना बना रहा, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। लेकिन दोपहर में मौसम साफ होने के बाद तेज धूप ने लोगों का हाल बहाल कर दिया। इस दिन न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा।